21 वर्ष पुराने उसरी चट्टी कांड मामले में बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह को राहत 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गाजीपुर की एमपी, एमएलए विशेष अदालत में याची के खिलाफ चल रहे आपराधिक केस की सुनवाई पर रोक लगा दी है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
brijesh singh

brijesh singh ( Photo Credit : @ani)

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गाजीपुर की एमपी, एमएलए विशेष अदालत में याची के खिलाफ चल रहे आपराधिक केस की सुनवाई पर रोक लगा दी है. अदालत ने कहा ट्रायल के दौरान शिकायतकर्ता की तरफ से कोर्ट में सैकडो की भीड़ के कारण निष्पक्ष विचारण की उम्मीद नहीं है. अदालत ने जिला जज से भी रिपोर्ट मांगी है तथा केस पूर्वांचल के बाहर स्थानांतरित करने की याचिका पर राज्य सरकार से चार हफ्ते में जवाब मांगा है. यह आदेश न्यायमूर्ति डी के सिंह ने पूर्व विधायक त्रिभुवन सिंह की अर्जी की सुनवाई करते हुए दिया है. इस जानलेवा हमले व षड्यंत्र के मामले में बाहुबली बृजेश सिंह व त्रिभुवन सिंह आरोपित है. 15 जुलाई 2001 को मुख्तार अंसारी अपने क्षेत्र मऊ जा रहे थे.

Advertisment

इस दौरान उसरी चट्टी पर स्वचालित हथियारों से काफिले पर हमला किया गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. एक हमलावर भी मारा गया था. इस मामले में मुख्तार अंसारी ने बृजेश सिंह व त्रिभुवन सिंह के खिलाफ मोहम्मदाबाद थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसका ट्रायल गाजीपुर की विशेष   अदालत में चल रहा है.

कोर्ट ने विपक्षी मुख्तार अंसारी को नोटिस जारी की है. याची का कहना है कि मऊ, गाजीपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में शिकायतकर्ता की दहशत है. ट्रायल के वक्त गैंग के सैकड़ों लोग कोर्ट में आते हैं. इस दौरान याची के परिवार  के पांच सदस्यों की मर्डर हो चुका है. वह बांदा जेल में बंद हैं. उसका भाई गाजीपुर का सांसद है. बेटा मऊ से विधायक है. भतीजा गाजीपुर से विधायक है. कोर्ट में ही भीड़ इकट्ठी कर याची को मारने की आशंका है. याची के जीवन को गंभीर खतरा है. मऊ जिला जज की रिपोर्ट है कि भारी भीड़ के चलते निष्पक्ष ट्रायल की संभावना नहीं है. विशेष अदालत में आपराधिक केस का ट्रायल रोका जाए. याचिका की सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी.

HIGHLIGHTS

  • विशेष अदालत में केस ट्रायल पर रोक
  • जिला जज गाजीपुर से रिपोर्ट तलब
  • कोर्ट ने राज्य सरकार से चार हफ्ते में मांगा जवाब

Source : News Nation Bureau

Brijesh Singh 21 year old case ghazipur crime newsnation testimony recorded newsnationtv Tribhuvan Singh in Ghazipur
      
Advertisment