logo-image

विधानसभा अध्यक्ष को सदन में अचानक चक्कर आने पर अस्पताल में कराया भर्ती

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में भर्ती

Updated on: 25 Jul 2019, 08:43 PM

highlights

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष की तबियत बिगड़ी
  • हृदय नारायण दीक्षित को सदन में अचानक चक्कर आ गया
  • अस्पताल में कराया भर्ती

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को गुरूवार को सदन में अचानक चक्कर आ गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. सदन की बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई. अध्यक्ष दीक्षित आसन पर थे और प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही थी कि अचानक दीक्षित को चक्कर आया, जिसके बाद उन्हें श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल ले जाया गया. सदर अस्पताल के डाक्टर आशुतोष दुबे ने भाषा को बताया कि चिन्ता की कोई बात नहीं है और अध्यक्ष को सर्वाइकल स्पाण्डलाइटिस की समस्या है, जिसकी वजह से उन्हें चक्कर आ गया और वह अस्पताल में अब ठीक हैं.

यह भी पढ़ें - कानून मंत्री रविशंकर ने पैगम्बर साहब का नाम लेकर सदन में कुछ इस तरह से ओवैसी को दिया जवाब

दीक्षित की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही का संचालन पीठासीन अधिकारी सुखदेव राजभर ने किया, जो बसपा के शासनकाल :2007—2012: में विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं. बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ अस्पताल जाकर दीक्षित का हालचाल लिया .