/newsnation/media/media_files/2025/11/01/ravi-kishan-2-2025-11-01-10-18-27.jpg)
Ravi Kishan : (Ravi Kishan/Instagram)
UP News: भाजपा सासंद रवि किशन के बाद अब रवि किशन के घर पूजा-पाठ करने वाले कथावाचक प्रवीण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है. लॉरेंस गैंग के नाम से ये धमकी दी गई है. धमकी देने वाले शख्स ने खुद को बिहार का नागरिक बताया. उसने कहा कि वे सासंद रवि किशन को समझा लें नहीं तो बुरा अंजाम होगा. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. कॉल करने वाले व्यक्ति की लोकेशन ट्रेस की जा रही है. बता देें, पहला धमकाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने लुधियाना से पकड़ लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुुसार, बुधवार रात करीब 11 बजे प्रवीण देवरिया में एक कथा करके लौट रहे थे. इसी दौरान, एक शख्स ने कॉल किया. अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसने कहा कि अपने सांसद को समझा दो. कई प्रशासन तुम्हें बचा नहीं पाएगा. ये सिर्फ ट्रेलर है. इसके थोड़ी देर बाद दोबारा उसी शख्स ने कॉल किया और कहा कि देख लेंगे तुम्हें. धमकाने वाले शख्स ने प्रवीण को व्हाट्सएप पर मैसेज भी किया. मैसेज में रवि किशन, विधायक प्रदीप शुक्ला और प्रवीण की तस्वीरें थी, जिस पर क्रॉस बना हुआ था.
'इस बार मोदी-योगी सब चले जाएंगे'
प्रवीण शास्त्री ने बताया कि कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि खेसारी लाल को ऐसा-वैसा बोल दिया न, अब बच नहीं पाओगे. उनके साथ रहते हो न, देखता हूं कौन बचाएगा. प्रवीण ने कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी है. धमकी देने वाले ने बताया कि हम बिहार हैं. छोड़ेंगे नहीं तुमको. धमकाने वाले शख्स ने कहा कि मैं लॉरेंस गैंग से हूं. पीएम मोदी और सीएम योगी के बारे में उसने कहा कि इस बार मोदी-योगी सभी चले जाएंगे.
सीएम योगी के आवास का शुद्धिकरण करवा चुके हैं प्रवीण
बता दें, ये प्रवीण वही पंडित हैं, जिन्होंने 2017 में सीएम योगी के आवास पर शुद्धिकरण करवाया था. वे सांसद रवि किशन के घर पर नियमित रूप से पूजा-पाठ करवाते हैं. सांसद के साथ कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी वे दिखे हैं. धमकी मिलते ही उन्होंने रवि किशन को कॉल किया और फिर सीधे रामगढ़ताल थाने पहुंचे और पूरी घटना सुनाई. रामगढ़ताल थाने के प्रभारी रघुराथ श्रीवास्तव ने बताया कि कॉल रिकॉर्डिंग की जांच हो रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us