Farmer Protest: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. विपक्ष अपनी राजनीति को चमकाने के लिए किसानों को आंदोलन तेज करने की हिम्मत दे रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में मारे गए किसान नवरीत सिंह के परिजनों से मुलाकात की. इस पर भोजपुरी अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने कांग्रेस पर हमला बोला है.
बीजेपी नेता रवि किशन ने कहा कि भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय साजिश हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए ये सब किया जा रहा है, लेकिन इसमें विपक्ष कामयाब नहीं होगा. किसान आंदोलन ये हम लोगों का आंतरिक मामला हैं, आप लोगों को पैसा कौन दे रहा है ये जानना जरूरी है. प्रियंका गांधी को दिल्ली पुलिस के घायल लोगों के घर भी जाना चाहिए, लेकिन ये लोग नहीं जाएंगे, क्योंकि उनको कोई फायदा नहीं होगा.
आपको बता दें कि दिल्ली के गाजीपुर ब़ॉर्डर पर विपक्षी नेताओं का एक दस्ता पहुंचा. इसमें आठ राजनीतिक पार्टियों के सांसद थे. सांसदों ने हालात का जायजा लेकर किसानों की मुश्किलें जानीं. गाजीपुर सीमा पर पहुंचे सभी सांसद अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलेंगे और उन्हें पूरी जानकारी देंगे.
Source : News Nation Bureau