हामिद अंसारी की पत्नी के मदरसे के पानी में चूहे मारने की दवा मिलाने की कोशिश, FIR दर्ज

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी के मदरसे में अज्ञात लोगों द्वारा पानी में चूहे मारने की दवा मिलाए जाने का मामला सामने आया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
हामिद अंसारी की पत्नी के मदरसे के पानी में चूहे मारने की दवा मिलाने की कोशिश, FIR दर्ज

हामिद अंसारी और सलमा अंसारी (फाइल फोटो)

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी के मदरसे में अज्ञात लोगों द्वारा पानी में चूहे मारने की दवा मिलाए जाने का मामला सामने आया है।

Advertisment

घटना अलीगढ़ के चाचा नेहरू मदरसा की है। सलमा अंसारी नूर चैरिटेबल सोसायटी चलाती हैं जिसके तहत मदरसा का संचालन किया जाता है। मदरसे में 4000 बच्चे पढ़ने आते हैं। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अलीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया, 'संयोग से एक छात्र ने उन दो संदिग्धों को घटना के वक्त देख लिया और वॉर्डन को अलर्ट किया। हमने पानी के सैंपल एकत्र कर लिए हैं जो फरेंसिक जांच के लिए को भेज दिए गए हैं।'

वहीं सलमा अंसारी ने कहा, 'बच्चे रात में पानी का बोतल भरने गये थे और उन्होंने देखा की दो लड़के टैंक में कुछ मिला रहे हैं। जब बच्चों आवाज दी तो वो धक्का देकर भागने लगे, लेकिन जाते-जाते धमकी दी की अपना मुंह बंद रखना नहीं तो अंजाम भुगतोगे।

उन्होंने कहा, 'जिसके बाद बच्चों ने वार्डन को इसकी जानकारी दी। पुलिस को बुलाया गया। वहां पर चूहे मारने वाली दवा मिली।'

और पढ़ें: मदरसों को आदेश, पीएम मोदी के कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं को लाएं

Source : News Nation Bureau

Madrasa Aligarh Hamid Ansari Salma ansari Vice President Rat Poison
      
Advertisment