Agra Rape Case: उत्तर प्रदेश में ताजमहल का दीदार करने के लिए हर साल लाखों सैलानी आगरा पहुंचते हैं. कनाडा से भी एक विदेशी महिला सात अजूबों में शामिल ताजमहल को देखने के लिए आगरा पहुंची. इस दौरान उसकी मुलाकात साहिल नाम के युवक से हुई. दोनों के बीच दोस्ती हो गई.
सेना का अफसर बन विदेशी महिला के साथ बनाए संबंध
युवक ने खुद को भारतीय सेना का अफसर बताया और महिला के करीब आ गया. दोनों ने साथ में पार्टी की और इस दौरान युवक ने विदेशी महिला को नशीला पदार्थ खिला दिया. जब महिला होश में आई तो उसने खुद को आपत्तिजनक स्थिति में पाया, जिसका उसने विरोध किया. महिला ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने कहा कि वह उससे प्यार करता है.
आपत्तिजनक फोटोज दिखाकर किया ब्लैकमेल
इसके बाद साहिल और पीड़िता के बीच लव स्टोरी की शुरुआत हुई. विदेशी महिला और साहिल के बीच कई बार अवैध संबंध बना. लगातार संबंध बनाने के दौरान महिला गर्भवती हो गई. जिसके बाद उसने साहिल पर शादी करने का दबाव बनाया. इसके लिए युवक बार-बार इनकार करते रहा, लेकिन महिला नहीं मानी.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में दबंगों ने थूक चटवाकर बनाया Video, 15 दिन के अंदर दी जान से मारने की धमकी
दोस्तों के साथ किया सोने को मजबूर
आखिर में उसने शादी से इनकार किया तो महिला थाने पहुंच गई. उसने युवक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया. साथ ही यह भी बताया कि आरोपी ने उससे झूठ बोला कि वह भारतीय रॉ एजेंट है. इतना ही नहीं महिला ने यह भी आरोप लगाया कि युवक ने ना सिर्फ खुद शादी से इनकार किया बल्कि उसने महिला के साथ संबंध बनाते हुए कई आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी ले लिए.
यह भी पढ़ें- घर में भी सुरक्षित नहीं हैं बेटियां? सुल्तानपुर में 12वीं की छात्रा के साथ रेप
महिला की शिकायत पर केस दर्ज
जिसके जरिए वह महिला को ब्लैकमेल करता था. उन फोटोज और वीडियो के जरिए उसने महिला को मजबूर किया कि वह उसके दोस्तों के साथ भी संबंध बनाए. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी साहिल और उसके दोस्त आरिफ खान के खिलफा शिकायत दर्ज कर ली है.