महिला कांस्टेबल ने दरोगा पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, एसएसपी ने कहा...

गाजियाबाद जनपद की मोदीनगर कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल ने दरोगा पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. घटना से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
17 साल के लड़के ने 60 साल की बुजुर्ग महिला को बनाया हवस का शिकार, मामला जान थर्रा जाएगी रूह

प्रतीकात्मक फोटो।

गाजियाबाद जनपद की मोदीनगर कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल ने दरोगा पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. घटना से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. पीड़िता ने पूरे प्रकरण की शिकायत एसएसपी से की है.

Advertisment

जिसके बाद आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई. पुलिस महकमें की महिला कांस्टेबल के आरोप ने सनसनी मचा दी है. कांस्टेबल का आरोप है कि दरोगा ने खुद को विधुर बताते हुए उससे सहानुभूति बटोरी.

यह भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग होते-होते बची, मदारी की पिटाई का VIDEO वायरल

जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई. इसी बीच दरोगा ने महिला कांस्टेबल के सामने शादी का प्रस्ताव रखा जिस पर दोनों राजी हो गए. कुछ दिनों बाद दरोगा अपने वादे से मुकर गया. पूरा प्रकरण विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- प्रेमी ने मंदिर में आत्महत्या को फेसबुक पर किया लाईव-स्ट्रीम, चार पन्नों में लिखा...

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. 

पहले भी दरोगा पर लग चुके आरोप

दरोगा पर आरोप लगने के मामला नया नहीं है. चौकी प्रभारी रहने के दौरान भी उस पर गंभीर आरोप लगने लगे थे. जिसके बाद तत्कालीन एसएसपी ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था.

Source : News Nation Bureau

Police Officer rape by police rape in ghaziabad rape uttar-pradesh-news
      
Advertisment