गाजियाबाद जनपद की मोदीनगर कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल ने दरोगा पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. घटना से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. पीड़िता ने पूरे प्रकरण की शिकायत एसएसपी से की है.
जिसके बाद आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई. पुलिस महकमें की महिला कांस्टेबल के आरोप ने सनसनी मचा दी है. कांस्टेबल का आरोप है कि दरोगा ने खुद को विधुर बताते हुए उससे सहानुभूति बटोरी.
यह भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग होते-होते बची, मदारी की पिटाई का VIDEO वायरल
जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई. इसी बीच दरोगा ने महिला कांस्टेबल के सामने शादी का प्रस्ताव रखा जिस पर दोनों राजी हो गए. कुछ दिनों बाद दरोगा अपने वादे से मुकर गया. पूरा प्रकरण विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- प्रेमी ने मंदिर में आत्महत्या को फेसबुक पर किया लाईव-स्ट्रीम, चार पन्नों में लिखा...
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है.
पहले भी दरोगा पर लग चुके आरोप
दरोगा पर आरोप लगने के मामला नया नहीं है. चौकी प्रभारी रहने के दौरान भी उस पर गंभीर आरोप लगने लगे थे. जिसके बाद तत्कालीन एसएसपी ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था.
Source : News Nation Bureau