CAA का विरोध : रामपुर पुलिस ने जारी की पत्थरबाजों की तस्वीर, आप भी देखें

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में शनिवार को रामपुर में प्रदर्शन हुआ. लोग ईदगाह से निकलकर घरों की ओर बढ़ने लगे. अलग-अलग इलाकों से आकर लोग हाथी खाना चौराहे पर जमा हो गए.

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में शनिवार को रामपुर में प्रदर्शन हुआ. लोग ईदगाह से निकलकर घरों की ओर बढ़ने लगे. अलग-अलग इलाकों से आकर लोग हाथी खाना चौराहे पर जमा हो गए.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
CAA का विरोध : रामपुर पुलिस ने जारी की पत्थरबाजों की तस्वीर, आप भी देखें

रामपुर के पत्थरबाजों की तस्वीर जारी की गई।( Photo Credit : फाइल फोटो)

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में शनिवार को रामपुर में प्रदर्शन हुआ. लोग ईदगाह से निकलकर घरों की ओर बढ़ने लगे. अलग-अलग इलाकों से आकर लोग हाथी खाना चौराहे पर जमा हो गए. हजारों की संख्या में भारी भीड़ हिंसक हो गई. इस हिंसा में लोगों ने पुलिस की बाइक समेत 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. हिंसा फैलाने के मामले में पुलिस ने अब आरोपियों की तस्वीरें जारी की है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि आरोपियों को खोजने में मदद करें.

Advertisment

शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस ने इस दौरान गोली चलाई, वहीं पुलिस अफसरों ने इस बात से इनकार किया. आरएएफ और पुलिस बल ने मौके पर स्थिति को नियंत्रण में लिया. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए थे. परिजनों का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस की फायरिंग में मौत हुई है.

प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया. शनिवार को पूरा शहर छावनी में तब्दील नजर आया. हर तरफ फोर्स ही फोर्स देखने को मिली. ईदगाह की ओर जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उलेमा ने रामपुर में बंद का आह्वान किया था. प्रशासन ने हिंसा को देखते हुए जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया था.

Source : News Nation Bureau

hindi news uttar-pradesh-news latest-news
      
Advertisment