UP Police Encounter: गोकशी में शामिल बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग, 3 आरोपी गिरफ्तार

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में पुलिस के हत्थे तीन बदमाश चढ़ गए. बताया जा रहा है कि तीनों गोकशी की फिराक में थे. पुलिस से मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई.

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में पुलिस के हत्थे तीन बदमाश चढ़ गए. बताया जा रहा है कि तीनों गोकशी की फिराक में थे. पुलिस से मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UP Police Encounter

representational image Photograph: (social)

UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाश गोकशी की वारदातों में शामिल थे. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली उनके पैरों में लगी, जिससे वे घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को इनकी तलाश लंबे समय से थी.

Advertisment

ऐसे पकड़े गए बदमाश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार रात करीब एक बजे सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध बदमाश इलाके में गोकशी की योजना बना रहे हैं. इस पर उन्होंने तुरंत एक पुलिस टीम गठित कर संभावित स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया.

बदमाशों के पैरों में लगी गोली

पुलिस टीम को हाईवे पर स्थित आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज के पास जंगल में तीन संदिग्ध नजर आए. पुलिस को देखकर वे भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल होकर गिर पड़े. इसके बाद मौके से तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

ये है आरोपियों की पहचान

पकड़े गए बदमाशों की पहचान गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुजर टोला निवासी फहमान, मोहल्ला झंडा निवासी इकरार और मिलक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लापुर निवासी साजिद के रूप में हुई है. इनके पास से तीन तमंचे, कारतूस और पशु वध में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं.

पुलिस के अनुसार, तीनों अपराधी पहले भी गोकशी की कई घटनाओं में शामिल रह चुके हैं और इन पर मुकदमे भी दर्ज हैं. फिलहाल, तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उनसे विस्तृत पूछताछ की जाएगी. पुलिस अधीक्षक (नगर) ने इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को शाबाशी दी है और कहा है कि क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे. 

यह भी पढ़ें: UP News: बहू के कमरे से आ रही थी आवाज, ससुरालवाले पहुंचे तो संदूक में मिला अर्धनग्न आशिक, फिर लगाई जमकर धुनाई

यह भी पढ़ें: UP News: UP में 17 मस्जिदों-मदसरों पर चल सकता है बुलडोजर, प्रशासन की रडार पर; जानें क्या है पूरा मामला

up Crime news up police encounter up-police Rampur News Uttar Pradesh state news state News in Hindi up news in hindi UP News
Advertisment