'राम मंदिर आंदोलन दुनिया का सबसे बड़ा आंदोलन रहा', द्वादशी समारोह के दौरान अयोध्या में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो साल पूरे होने पर आज अयोध्या में प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह मनाया गया. जिसमें सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान रक्षा मंत्री ने वहां उपस्थित जनसभा को संबोधित किया.

राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो साल पूरे होने पर आज अयोध्या में प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह मनाया गया. जिसमें सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान रक्षा मंत्री ने वहां उपस्थित जनसभा को संबोधित किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rajnath Singh at Ram Mandi Ayodhya

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Photograph: (X@rajnathsingh)

राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो साल पूरे होने के उपलब्ध में प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह मनाया गया. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में उनकी प्रत्यक्ष भूमिका रही है. सीएम योगी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के बाद श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के अनेक पड़ाव अयोध्या ने देखे हैं.

Advertisment

अयोध्या में कभी कोई युद्ध नहीं हुआ- सीएम योगी

उन्होंने कहा कहा कि अयोध्या के नाम से ही ये अहसास होता है कि यहां कोई युद्ध नहीं हुआ. यहां कोई दुश्मन यहां के शौर्य, वैभव और पराक्रम के सामने कभी टिक नहीं पाया. सीएम योगी ने कहा कि लेकिन कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ्य से मजहबी जुनून और सत्ता के तुष्टिकरण में पकड़कर के अयोध्या को भी संघर्ष का एक अड्डा बना दिया था. वहीं अयोध्या पिछले 11 वर्ष के अंदर पीएम मोदी के नेतृत्व में उन तीन घटनाओं को कोई भुला नहीं सकता है.

'पीएम मोदी ने पांच सौ वर्ष के कलंक को मिटाया'

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने पांच सौ वर्ष के उस कलंक को मिटा दिया, जब उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि में श्रीराम की मूर्ति के लिए भूमि पूजन किया. सीएम ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को जब पीएम मोदी ने अयोध्या धाम आए तो उन्होंने श्रीराम लगा की मूर्ति के कार्यक्रमों को संपन्न किया. उन्होंने कहा कि अभी 25 नवंबर को विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर पीएम मोदी फिर अयोध्या आए और राम मंदिर के मुख्य शिखर पर सनातन धर्म की ध्वजा तपाका को प्रतिष्ठित किया. सीएम योगी ने कहा कि सनातन से ऊपर कोई नहीं, सनातन की ध्वजा पताका हमेशा ऐसे ही गूंजती रहेगी.

पिछली सरकारों ने अयोध्या को लहूलुहान किया- सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि अयोध्या ने जो संघर्ष देखा था, पिछली सरकार ने अयोध्या को लहूलुहान किया था. जिस अयोध्या में कभी संघर्ष नहीं होते थे उस अयोध्या को लहूलुहान करने वाले लोग उस अयोध्या में जिनके शासन में आतंकी हमले कर लहूलुहान करने की कोशिश हुई लेकिन प्रभु की कृपा और बजरंग बली जहां की रक्षा कर रहे हैं वहां कोई आतंकी कैसे घुस सकता है. सीएम योगी ने कहा कि 2005 में जब आतंकियों ने यहां घुसने की कोशिश की तो पीएसी के जवानों ने उन्हें मार गिराया.

हजारों साल तक प्रभु राम के चरित्र का गुणगान करेगा मंदिर- रक्षा मंत्री

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दो वर्ष पहले जो प्राण प्रतिष्ठा हुई थी वो सिर्फ रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा नहीं थी. बल्कि वो लंबे समय के बाद भारत के लोगों के दिलों में लंबे समय से हुई प्राण प्रतिष्ठा थी. रक्षा मंत्री ने कहा कि केवल विशेष शिलाओं से निर्मित ये मंदिर हजारों सालों तक प्रभु श्रीराम के चरित्र का गुणगान करता रहेगा. हम सभी पिछली अनेक पीढ़ियों में सबसे सौभाग्यशाली पीढ़ी में जन्म लिया है ये हमारे पूर्व जन्मों का फल है कि हम ये दिव्य दृश्य अपनी आंखों से देख रहे हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि सैकड़ों वर्षों से अयोध्या अपने राम का इंतजार कर रही थी. ना जाने कितनी आंखें अपने प्रभु का इंतजार करते हुए पथरा गई लेकिन हमारी आंखों ने वो दृश्य देखा.

'राम मंदिर आंदोलन दुनिया का सबसे बड़ा आंदोलन'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं कई बार सोचता हूं कि जो राम मंदिर का आंदोलन रहा है उस आंदोलन के बारे में ना जानें क्या क्या कहा गया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन दुनिया के सबसे बड़े नेरेटिव में से एक है, मैं इसके ग्रैंड नेरेटिव इसलिए कह रहा हूं भूगोल और इतिहास के हिसाब से राम मंदिर आंदोलन दुनिया का सबसे बड़ा आंदोलन रहा है. भूगोल के हिसाब से देखें को भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंगा, नेपाल, इंडोनेशिया, वियतनाम, थाईलैंड और ऐसे अनेक देश हैं जहां हिंदुओं के अलावा कई ऐसे समुदाय हैं जो भगवान राम को पूजते हैं.

CM Yogi Ram Mandir Rajnath Singh
Advertisment