Ram Navami 2025: देशभर में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लाइन लगी हुई है. भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या नगरी में भी रामनवमी का जश्न मनाया जा रहा है. जहां रामलला के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, सभी देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं. पीएम मोदी ने आगे लिखा, प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का यह पावन-पुनीत अवसर आप सबके जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए. पीएम मोदी ने कहा कि भगवान राम का जन्मोत्सव सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा प्रदान करे. जय श्रीराम!
22 लाख दियों से जगमगाएगी भगवान श्रीराम की तपोभूमि
अयोध्या नगरी ही नहीं बल्कि भगवान राम की तपोभूमि में भी रामनवमी का जश्न देखने को मिल रहा है. बता दें कि भगवान राम ने अपने वनवास के दौरान तपोभूमि में ही साढ़े 11 वर्ष बिताए थे. ये स्थान चित्रकूट में पड़ता है. जहां रविवार को मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर यहां 22 लाख दीपक जलाए जाएंगे. यूपी और मध्य प्रदेश सरकार ने रामनवमी को 'चित्रकूट गौरव दिवस' के रूप में मनाने की तैयारी की है.
चित्रकूट में रामघाट को भगवा झंड़ों से सजाया गया है. वहीं कामदगिरि परिक्रमा, सती अनुसुइया, गुप्त गोदावरी, हनुमान धारा और जानकीकुंड जैसे सभी धार्मिक स्थलों पर रविवार शाम को 22 लाख दिये जलाए जाएंगे. रामनवमी का जश्न मनाने के लिए लोगों ने घरों में भी तैयारियां की हैं.
हर घर में जलाए जाएंगे 11 दिये
रामनवमी के अवसर पर हर घर में 11 दीपक जलाए जाएंगे. इसके साथ ही सभी घरों को भगवा रंग में सजाया गया है, धनुष चौराहा, शंख चौराहा समेत बेड़ी पुलिया-रामघाट मार्ग पर डिवाइडर पर धनुषाकार खंभों के ऊपर झंडे लगाए गए हैं. बता दें कि रामनवमी के अवसर पर 22 लाख दिये जलाने के लिए चित्रकूट और सतना जिला प्रशासन ने कई दिनों से तैयारियां शुरू कर दी थीं. दोनों जिलों की ओर से 11-11 लाख दीपक जलाने की तैयारी की गई है.