New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/22/ram-mandir-pran-pratishtha-22.jpg)
Ram Mandir Pran Pratishtha( Photo Credit : File Pic)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Ram Mandir Pran Pratishtha( Photo Credit : File Pic)
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. अयोध्या में राललला प्राण प्रतिष्ठा की गूंज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सुनाई दे रहा है. भारत समेत 60 से ज्यादा देशों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच पाकिस्तानी मीडिया ने भी राम मंदिर के बारे में जमकर लिखा है. पाकिस्तान के अखबारों ने लिखा कि बाबरी मस्जिद को गिराकर बनाए गए राम मंदिर में आज प्रधानमंत्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने जा रहे हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में विराजे राम, PM की उपस्थिति में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र द डॉन में आर्टिकल प्रकाशित किया गया है. आर्टिकल में लेखक परवेज हुदभोय ने लिखा कि जिस स्थान पर पांच शताब्दी पुरानी बाबरी मस्जिद हुआ करती थी, अब वहां पर राम मंदिर का निर्माण हो गया है. इसके साथ ही राम मंदिर के पास वेटिकन सिटी जैसी सिटी बनाने की तैयारी है. यही नहीं आर्टिकल में आगे लिखा गया कि हिंदुत्व का मैसेज दो वर्गों को टारगेट करता है. जिसमें भारत के मुसलमान हैं. जैसे पाकिस्तान अपनी हिंदू जनसंख्या को दोयम दर्जे के नागरिकों के तौर पर देखता है, उसी तरह भारतीय मुसलमानों को यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि वो उन आक्रमणकारियों की अनचाही संतान हैं, जो एक पौराणिक भूमि की बर्बादी का कारण बने.
यह खबर भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: आम आदमी के लिए कब खुलेगा राम मंदिर? कितना लगेगा शुल्क...जानें पूरी प्रक्रिया
पाकिस्तानी अखबार में लिखा गया कि जय श्री राम के नारे लगाती भीड़ ने मार्च 2023 में एक सदी पुराने मदरसे और प्राचीन लाइब्रेरी को जला दिया था. सैकड़ों साले से लंबित अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन आज यानी 22 जनवरी को हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया. देश-विदेश से तमाम बड़ी हस्तियां प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मौजूद रहीं. इसके साथ ही पूरा विश्व इस ऐतिहासिक पल का गवाह बना. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए दोपहर 12:29 बजे से 8 सेकंड का शुभ मुहूर्त शुरू होकर 12:30:32 बजे तक रहा.
Source : News Nation Bureau