logo-image

अयोध्‍या विवादः अगर हिंदुओं के हक में आया फैसला तो ऐसा होगा राम मंदिर

बुधवार को अयोध्या मामले (Ayodhya Case) में आखिरी सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट में 17 अक्टूबर से पहले मामले की सुनवाई खत्म होनी है.

नई दिल्‍ली:

अयोध्या (Ayodhya) के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुनवाई अब अंतिम दौर में चल रही है. बुधवार को अयोध्या मामले (Ayodhya Case) में आखिरी सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट में 17 अक्टूबर से पहले मामले की सुनवाई खत्म होनी है. सीजेआई ने संकेत दिया है कि कल बहस पूरी हो जाएगी और फैसला सुरक्षित रख लिया जाएगा. बुधवार यानी 16 अक्टूबर को हिंदू पक्ष के वकील को कल 45 मिनट का वक्त बहस करने के लिए मिलेगा. वहीं, मुस्लिम पक्ष के वकील को 1 घंटे का वक्त मिलेगा. इन सबके बीच अयोध्‍या में राम मंदिर की तैयारियां जोरों पर हैं. प्रस्‍ताव के मुताबिक ऐसा होगा राम मंदिर..

  1. प्रस्तावित मॉडल के मुताबिक राम मंदिर दो मंजिला होगा
  2. राम मंदिर की लंबाई 268 फीट 5 इंच और चौड़ाई 140 फीट होगी
  3. राम मंदिर की पहली मंजिल की ऊंचाई 18 फीट, दूसरी मंजिल 15 फीट 9 इंच ऊंची
  4. राम मंदिर की धरातल से शिखर की ऊंचाई 128 फीट होगी
  5. राम मंदिर निर्माण में स्टील का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा
  6. राम मंदिर में 24 दरवाजे होंगे, दरवाजों में संगमरमर का इस्तेमाल होगा
  7. राम मंदिर में सिंह द्वार, नृत्य मंडप, रंग मंडप, कोली, गर्भगृह और परिक्रमा मार्ग होंगे
  8. राम मंदिर में निचले तल पर गर्भगृह होगा, गर्भगृह के पास परिक्रमा मार्ग होगा
  9. राम मंदिर में भगवान रामलला निचले तल पर गर्भगृह में विराजेंगे
  10. राम मंदिर की दूसरी मंजिल पर प्रभु श्रीराम का दरबार बनेगा
  11. राम मंदिर में कुल 212 खंभे होंगे, 24 दरवाजे होंगे
  12. 106 खंभे ऊपरी मंजिल पर और 106 खंभे निचली मंजिल पर होंगे
  13. राम मंदिर में हर खंभे पर 16 मूर्तियां होंगी
  14. राम मंदिर परिसर में एक विजय स्तंभ भी होगा
  15. विजय स्तंभ रावण पर भगवान श्रीराम की विजय का प्रतीक
  16. राम मंदिर के चारों दिशाओं में अलग-अलग तरह के गेट होंगे
  17. राम मंदिर के चारों ओर मां सीता, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न का मंदिर होगा
  18. राम मंदिर परिसर में रामायण से जुड़ी मूर्तियों की प्रदर्शनी लगेगी
  19. राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर राजस्थान के भरतपुर के बंसीपुर से आए
  20. राम मंदिर का फर्श बनाने के लिए गुलाबी पत्थरों का इस्तेमाल होगा
  21. राम मंदिर परिसर में मेडिटेशन और सभा हॉल के अलावा कथाकुंज होगा
  22. राम मंदिर परिसर में संतों के निवास स्थान होंगे और स्टाफ क्वार्टर भी होगा
  23. राम मंदिर परिसर में धर्मशाला, भोजनालय और पुस्तकालय भी होंगे