Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के लिए अभेद किले मे तब्दील होगी अयोध्या, एंटी ड्रोन सिस्टम के साथ ai से होगी लैस

Ram Mandir: 5000 से अधिक पुलिस कर्मियों, crpf और pac कि कई कंपनियों के साथ पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के जवान तैनात रहेंगे.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Ram Mandir

Ram Mandir( Photo Credit : social media)

Ram Mandir: अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम देखने को मिलेंगे. सुरक्षा के लिहाज से अयोध्या को जोन और सेक्टर मे बांटा गया है. रेड जोन मे जन्मभूमि परिसर, हनुमान गाढ़ी समेत जन्मभूमि पथ के आस पास के इलाके शामिल हैँ. तो वही येलो जोन मे धर्म पथ, राम पथ समेत दुसरे इलाके है. 15 जनवरी के बाद मंदिर कि सुरक्षा एसपीजी के हवाले होंगी तो वही प्रमुख चौराहों पर यूपी ats के कमांडो तैनात रहेगे. इसके अलावा 15000 से ज़्यादा पुलिस कर्मियों, crpf और pac कि कई कंपनियों के साथ पारा मिलिट्री फ़ोर्स के जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा ai के माध्यम से हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. 

Advertisment

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या नो फ्लाइंग जोन मे तब्दील रहेगी. जल्द ही पुलिस nsg कि मदद से अयोध्या मे एंटी ड्रोन सिस्टम लागु करने जा रही है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह कि अचूक सुरक्षा के लिए 90 करोड़ कि लागत से सुरक्षा  के हाइटेक उपकारण खरीदे जा रहे हैं. किसी भी अनहोनी और घुसपैठ को रोकने के लिए अंडर व्हीकल स्केनर, रेटेड बोलार्ड जैसे उपकरण को सुरक्षा मे शामिल किया गया है। वहीं बुलेट प्रूफ वाहन, बुलेट प्रूफ जैकेट, नाईट विजन दिवाइस, इंतिग्रेटेड कमांड और कंट्रोल दिवाईस सिस्टम लगाए जा रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Ram Mandir Inauguration Shubh Muhurat ram-mandir newsnation ram-mandir-trust rammandir Ram Mandir Inauguration date ram-mandir-inauguration newsnationtv
      
Advertisment