/newsnation/media/media_files/2025/04/06/KEuIggI5IJliOBj1txRp.jpg)
Ram Lalla Surya Tilak
Ram Lalla Surya Tilak: रामनवमी के दिन यानी रविवार कोअयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक किया गया. अभिजीत मुहूर्त में ठीक 12 बजे भगवान का सूर्य तिलक करवाया गया. सूर्य की किरणें चार मिनट तक भगवान के ललाट पर पड़ीं. सूर्यतिलक के साथ ही भगवान रामलला का जन्म हो गया है. उसके बाद मंदिर में भव्य आरती हुई.
#WATCH | ‘Surya Tilak’ illuminates Ram Lalla’s forehead at the Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya, on the occasion of Ram Navami
— ANI (@ANI) April 6, 2025
'Surya Tilak' occurs exactly at 12 noon on Ram Navami when a beam of sunlight is precisely directed onto the forehead of the idol of Ram Lalla, forming… pic.twitter.com/gtI3Pbe2g1
बता दें, सूर्य की किरणें साफ दिखाई दें और सूर्य की किरण साफ भगवान के ललाट पर दिखें, इसके लिए मंदिर में अंधेरा किया गया था और मंदिर के पट भी बंद कर दिए गए थे. सूर्यतिलक के लिए पूरा सिस्टम अष्टधातु से बनाया गया है. इसमें चार लेंस और चार शीशों का इस्तेमाल किया गया, जिससे सूर्य की किरणें आसानी से रामलला के ललाट तक पहुंच सकें.
श्री राम नवमी पर प्रभु श्री रामलला सरकार का अभिषेक
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) April 6, 2025
Abhishek of Prabhu Shri Ramlalla Sarkar on Shri Ram Navami pic.twitter.com/bfVvars7Q9
अयोध्या में भारी भीड़
रामनवमी के अवसर पर अब तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंच गए हैं. मंदिर के बाहर कई किलोमीटर तक लंबी लाइनें लगी हैं. भक्तों में जोश है, वे रामलला के जयकारे लगा रहे हैं. अयोध्या के रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन खचाखच भरे हुए हैं.
श्री राम जन्मभूमि मंदिर से श्री राम नवमी महोत्सव का सीधा प्रसारण Live webcast of Shri Ram Navami celebrations from Shri Ram Janmabhoomi Mandir
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) April 6, 2025
https://t.co/2YbBvECgn1
फूलों से सजा मंदिर
राम मंदिर फूलों से सजा हुआ है. आज सुबह 9.30 बजे रामलला को पंचामृत से स्नान करवाया गया, इसके बाद भगवान का शृंगार किया गया.
गर्मी से बचने के लिए मंदिर समिति ने की तैयारी
अयोध्या में अभी अपार गर्मी पड़ रही है. गर्मी को देखते हुए राम मंदिर समिति ने राम पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ और राम जन्मभूमि पथ पर श्रद्धालुओं के लिए रेड कार्पेट बिछाई है. श्रद्धालुओं पर ड्रोन से सरयू का जल छिड़का जा रहा है. जगह-जगह पर शेड बनवाए गए हैं.