Ram Lalla Surya Tilak: ठीक 12 बजे रामलला का हुआ सूर्यतिलक, अभिजीत मुहुर्त में ललाट पर पड़ी किरणें

Ram Lalla Surya Tilak: रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक किया गया. ठीक दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में सूर्य की किरणें 4 मिनट तक रामलला के ललाट पर पड़ीं. इसके बाद मंदिर में भव्य आरती हुई.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Ram Lalla Surya Tilak today at 12 PM Ram Navami celebration in ayodhya

Ram Lalla Surya Tilak

Ram Lalla Surya Tilak: रामनवमी के दिन यानी रविवार को अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक किया गया. अभिजीत मुहूर्त में ठीक 12 बजे भगवान का सूर्य तिलक करवाया गया. सूर्य की किरणें चार मिनट तक भगवान के ललाट पर पड़ीं. सूर्यतिलक के साथ ही भगवान रामलला का जन्म हो गया है. उसके बाद मंदिर में भव्य आरती हुई.

Advertisment

बता दें, सूर्य की किरणें साफ दिखाई दें और सूर्य की किरण साफ भगवान के ललाट पर दिखें, इसके लिए मंदिर में अंधेरा किया गया था और मंदिर के पट भी बंद कर दिए गए थे. सूर्यतिलक के लिए पूरा सिस्टम अष्टधातु से बनाया गया है. इसमें चार लेंस और चार शीशों का इस्तेमाल किया गया, जिससे सूर्य की किरणें आसानी से रामलला के ललाट तक पहुंच सकें. 

अयोध्या में भारी भीड़

रामनवमी के अवसर पर अब तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंच गए हैं. मंदिर के बाहर कई किलोमीटर तक लंबी लाइनें लगी हैं. भक्तों में जोश है, वे रामलला के जयकारे लगा रहे हैं. अयोध्या के रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन खचाखच भरे हुए हैं.   

फूलों से सजा मंदिर

राम मंदिर फूलों से सजा हुआ है. आज सुबह 9.30 बजे रामलला को पंचामृत से स्नान करवाया गया, इसके बाद भगवान का शृंगार किया गया.

गर्मी से बचने के लिए मंदिर समिति ने की तैयारी

अयोध्या में अभी अपार गर्मी पड़ रही है. गर्मी को देखते हुए राम मंदिर समिति ने राम पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ और राम जन्मभूमि पथ पर श्रद्धालुओं के लिए रेड कार्पेट बिछाई है. श्रद्धालुओं पर ड्रोन से सरयू का जल छिड़का जा रहा है. जगह-जगह पर शेड बनवाए गए हैं.

  

 

Ram Navami ram lalla ram lalla surya tilak
      
Advertisment