logo-image

अयोध्या में 2023 तक रामलला के दर्शन हो सकेंगेे: चंपत राय

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने गुरुवार को कहा कि राम मंदिर परिसर पूरी तरह से इको फ्रेंडली होगा.

Updated on: 15 Jul 2021, 09:51 PM

लखनऊ:

अयोध्या में राम मंदिर पर चंपत राय का बड़ा बयान सामने आया है. चंपत राय ने कहा कि अयोध्या में 2023 तक रामलला के दर्शन हो सकेंगे. चंपत राय राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव हैं. राय ने गुरुवार को कहा कि राम मंदिर परिसर पूरी तरह से इको फ्रेंडली होगा.  वहीं इससे पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) ने अब मांग की है कि इसे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में शामिल किया जाए. एबीएपी प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के समक्ष यह मांग रखी, जिनसे वह हाल ही में चित्रकूट में मिले थे.