logo-image

रामगोपाल यादव का आपत्तिजनक बयान, आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को बताया असंवैधानिक

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने पदोन्नति में आरक्षण के मामले पर देश की सर्वोच्च अदालत पर निशाना साधा है. रामगोपाल यादव ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला असंवैधानिक है.

Updated on: 10 Feb 2020, 03:01 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने पदोन्नति में आरक्षण के मामले पर देश की सर्वोच्च अदालत पर निशाना साधा है. रामगोपाल यादव ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला असंवैधानिक है. आपको बता दें कि सर्वोच्च अदालत की ताजा टिप्पणी से पदोन्नति में में आरक्षण का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है.

यह विवाद सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद शुरू हुआ है जिसमें उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया जिसमें राज्य सरकार से कहा गया था कि वह प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए डाटा जुटाए. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से यह पता करने को कहा था कि एससी-एसटी कैटिगरी के लोगों का पर्याप्त प्रतिनिधित्व है या नहीं, जिससे प्रमोशन में रिजर्वेशन दिया जा सके. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं है.