/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/24/ram-gopal-yadav-12.jpg)
राम गोपाल यादव
सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा मैं चुनाव आयोग में यह मांग लेकर आया हूं कि रामपुर के डीएम और एस पी का तत्काल ट्रांसफर किया जाए. जिस तरीके से आजम खान उनके परिवार, उनके सहयोगियों और उनके दोस्तों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं. भारत में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था वीरप्पन और अन्य डकैतों के मामलों में भी नहीं हुआ था. आपको बता दें कि इसके पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुसीबतें लगातार बढ़ती हीं जा रही हैं.
Ram Gopal Yadav, SP leader: I'd come here (EC) with the demand for immediate transfer of Rampur's DM & SP. Manner in which cases are being registered against Azam Khan, his family, associates&friends, it never happened before in India,not even in matter of Veerappan&other dacoits pic.twitter.com/fix3zmHSAf
— ANI (@ANI) September 24, 2019
आपको बता दें कि आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम खान समेत 37 लोगों के खिलाफ जमीन कब्जाने के आरोप लगने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मामला जेल के पीछे स्थित फांसीघर की जमीन का है. कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच बैठाई थी. जांच के बाद आज गंज कोतवाली में यह मुकदमा दर्ज किया गया है. एफआईआर में धारा 420, 447 के अलावा सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3(2) ख लगाई गई है.
रामपुर के अपर जिला अधिकारी जे पी गुप्ता ने बताया की गाटा संख्या 7 और 8 की भूमि जो जेल प्रशासन की है, उसको को बेचा और खरीदा गया. ये लगभग 30 लोगों के बीच जमीन को बेचा और खरीदा गया. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस जमीन बेचने और खरीदने का किसी को अधिकार नहीं है. क्योंकि यह शासकीय भूमि है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो