logo-image

उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही के साथ बूंदाबांदी के आसार

उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत आस-पास के इलाकों में बादलों की आवाजाही बरकार है. वहीं, मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में बूंदा-बांदी के आसार जाताएं हैं.

Updated on: 03 Oct 2019, 01:23 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत आस-पास के इलाकों में बादलों की आवाजाही बरकार है. वहीं, मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में बूंदा-बांदी के आसार जाताएं हैं. गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापामान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार मध्य भारत पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ते हुए दक्षिण पूर्वी भागों पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें- अदिति सिंह ने कांग्रेस को फिर दिया झटका, यूपी विधानसभा सत्र में लिया हिस्सा

साथ ही एक चक्रवाती क्षेत्र और एक ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश तक बनी हुई है. इन सिस्टमों के प्रभाव से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बूंदा-बांदी के आसार बन रहे हैं. गुरूवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 25 डिग्री, बरेली का 24 डिग्री, बहराइच का 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 23़.8 सेल्सियस रिकार्ड किया गया.