logo-image

जरा संभलकर रहना; 19 सितंबर तक उत्तर प्रदेश में आने वाली है आसमानी आफत!

मौसम विभाग ने 17 से लेकर 19 सितंबर तक बारिश के आसार जताए हैं.

Updated on: 17 Sep 2019, 11:13 AM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के आस-पास इलाकों में सुबह से बादल छाए होने के कारण तापमान कुछ नीचे लुढ़का है. इस कारण उमसभरी गर्मी से कुछ राहत है. मौसम विभाग ने 17 से लेकर 19 सितंबर तक बारिश के आसार जताए हैं. मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 17 से 19 सितंबर तक प्रदेश में बदली और बारिश के आसार हैं. आज भी मौसम खुशनुमा रहने और फुहारें पड़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः बाढ़ से डूबा पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी, गलियों में चल रही नाव

मौसम विज्ञानियों के अनुसार दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है और मनसून ट्रफ हरियाणा से बंगाल की खाड़ी तक आ गई है. उम्मीद है कि गंगा के मैदानी इलाकों में मानसून रिवाइव होगा जिससे उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश की संभावना बन रही है.

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज में गंगा-यमुना का रौद्र रूप देख खबराए लोग, खतरे के निशान से महज एक मीटर नीचे है जलस्तर

मंगलवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 26 डिग्री, बहराइच 23 डिग्री सेल्सियस, फैजाबाद 24 डिग्री सेल्सियस, झांसी 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.