New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/uttar-pradeshuppolice-55.jpg)
नोएडा में पुलिस ने देर रात फार्म हाउस में चल रही एक रेव पार्टी पर छापेमारी की है. इस दौरान पुलिस ने करीब 192 लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया. इनमें से 161 लड़के और 31 लड़कियां हैं. गिरफ्तार सभी लड़के-लड़कियां दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. एसएसपी नोएडा के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि यह रेव पार्टी बिना परमिशन के हो रही थी. वहां स्विमिंग पूल, शराब और हुक्का सब कुछ था.
Advertisment
Source : News Nation Bureau