नोएडा में रेव पार्टी पर छापेमारी, 192 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि यह रेव पार्टी बिना परमिशन के हो रही थी. वहां स्विमिंग पूल, शराब और हुक्का सब कुछ था.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
नोएडा में रेव पार्टी पर छापेमारी, 192 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

नोएडा में पुलिस ने देर रात फार्म हाउस में चल रही एक रेव पार्टी पर छापेमारी की है. इस दौरान पुलिस ने करीब 192 लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार किया. इनमें से 161 लड़के और 31 लड़कियां हैं. गिरफ्तार सभी लड़के-लड़कियां दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. एसएसपी नोएडा के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि यह रेव पार्टी बिना परमिशन के हो रही थी. वहां स्विमिंग पूल, शराब और हुक्का सब कुछ था.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Rev Party Noida Rev Party Rev Party in Noida Uttar Pradesh Noida Police Raid Noida Police
      
Advertisment