/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/14/50-Rahul.jpg)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नोटबंदी को लेकर उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार पर हमला बोलेंगे। राहुल 19 दिसंबर को जौनपुर और 22 दिसंबर को बहराइच में रैली करेंगे। इसकी जानकारी कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ने दी। वहीं, दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता आर एस सुरजेवाला ने कहा, 'राहुल गांधी यूपी की कई जगहों पर जाएंगे और लोगों-किसानों से मुलाकात करेंगे।'
Rahul Gandhi is travelling to various sections, meeting with people. He just went to UP to meet farmers: RS Surjewala,Cong #DeMonetisationpic.twitter.com/vpO60YrL6P
— ANI (@ANI_news) December 14, 2016
ये भी पढ़ें: राहुल ने कहा, पीएम का गुब्बारा फूटेगा, मेरे पास है उनके भ्रष्टाचार से जुड़ी सूचना, बीजेपी बोली सबूत दो (VIDEO)
सुरजेवाला ने कहा, 'आने वाले समये में राहुल पूरे देश का भ्रमण करेंगे और नोटबंदी के बाद लोगों को हो रही परेशानी का जायज़ा लेंगे।'
In days to come, Rahul Gandhi will travel across the country reflecting the pain and anguish of the people: RS Surjewala #DeMonetisationpic.twitter.com/jp8yVw3GNb
— ANI (@ANI_news) December 14, 2016
सुरजेवाला ने कहा, 'कांग्रेस एमपी, लीडर्स और यहां तक कि उपाध्यक्ष भी इस दर्द से गुज़र रहे हैं, सरकार को बताने की कोशिश करेंगे कि नोटबंदी के बाद बिगड़े हालातों को फिर से ठीक करें।'
Congress MPs, leaders, including VP will be reflecting that pain,persuade & force Govt to ensure that situation returns to normal: Surjewala pic.twitter.com/ToHfrAlxul
— ANI (@ANI_news) December 14, 2016
गौरतलब है कि राहुल गांधी नोटबंदी को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमला करते रहे हैं। 14 दिसंबर को राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके पास प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार के कई सबूत हैं।
राहुल ने कहा था, 'प्रधानमंत्री डरे हुए हैं। वो घबराये हुए हैं। इसलिये हमें बोलने नहीं दिया जा रहा। लेकिन मेरे पास जो जानकारियां हैं, उससे प्रधानमंत्री का गुब्बारा फटेगा।'
ये भी पढ़ें: मोदी के खिलाफ आरोपों को लेकर ठोस सबूत पेश करें प्रशांत भूषण: SC
Source : News Nation Bureau