यूपी: साधु-संतों के साथ मंच पर थिरकीं राधे मां, देखें VIDEO

अक्सर विवादों में रहने वाली राधे मां एक बार फिर चर्चा में हैं। यूपी में एक महोत्सव में भक्ति संगीत के बीच राधे मां खुद को थिरकने से रोक नहीं पाईं।

अक्सर विवादों में रहने वाली राधे मां एक बार फिर चर्चा में हैं। यूपी में एक महोत्सव में भक्ति संगीत के बीच राधे मां खुद को थिरकने से रोक नहीं पाईं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
यूपी: साधु-संतों के साथ मंच पर थिरकीं राधे मां, देखें VIDEO

फाइल फोटो

अक्सर विवादों में रहने वाली राधे मां एक बार फिर चर्चा में हैं। यूपी में एक महोत्सव में भक्ति संगीत के बीच राधे मां खुद को थिरकने से रोक नहीं पाईं। उन्होंने साधु-संतों के बीच डांस किया।

Advertisment

यूपी के संभल में कल्कि महोत्सव चल रहा है। यहां सोमवार रात खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां मंच पर पहुंचीं। पहले उन्होंने दीप जलाया। इसके बाद महोत्सव में भक्ति गीत-संगीत गूंजने लगा, जिसे सुनकर राधे मां थिरकने लगीं। राधे मां का डांस देखकर वहां मौजूद लोग भी थिरकने लगे।

Source : News Nation Bureau

Radhe maa
Advertisment