/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/07/purvanchal-expressway-13.jpg)
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे परियोजना ( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे परियोजना योगी सरकार की महत्वकांक्षी है. इसे लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने शनिवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे परियोजना का स्थलीय और हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय आला अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए. आपको बता दें कि लखनऊ से गाजीपुर तक 9 जिलों से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे गुजर रहा है.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और आईआईडीसी आलोक टंडन ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना आलोक कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने एक्सप्रेस वे का स्थलीय निरीक्षण भी किया. इस मौके पर कई जिलों के डीएम, एसपी सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.
आपको बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का 62 प्रतिशत भौतिक कार्य संपन्न हो चुका है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में 92 फीसदी मिट्टी भी डाली जा चुकी है. ये पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ से गाजीपुर तक 9 जनपदों से होकर गुजर रहा है.
Source : News Nation Bureau