New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/22/barelie-2-36.jpg)
Bareilly प्रधानाध्यापिका ने अपनी चूड़ियों को बेच की प्रधानमंत्री राहत कोष में मदद
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bareilly प्रधानाध्यापिका ने अपनी चूड़ियों को बेच की प्रधानमंत्री राहत कोष में मदद
उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में एक प्राइवेट स्कूल की प्रधानाध्यापिका किरण झगवाल ने सोने के कंगन बेच दिए और और #PulwamaAttack में अपनी जान गंवाने वाले CRPF जवानों के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 1,38,387 रुपये का दान दिए. वह कहती है, 'जब मैंने जवानों की पत्नियों को टीवी पर रोते देखा, तो मैंने सोचा कि मेरी चूड़ियों का क्या उपयोग है?'
Kiran Jhagwal,a pvt school Principal in Bareilly,sold her bangles&donated Rs 1,38,387 in Prime Minister's Relief Fund for families of CRPF jawans who lost their lives in #PulwamaAttack. She says, "When I saw their wives crying on TV,I thought what's the use of my bangles?" (21.2) pic.twitter.com/OYOOjuFASl
— ANI UP (@ANINewsUP) February 21, 2019
किरण झगवाल ने कहा जब मैंने पत्नियों को रोते हुए देखा तो मुझे लगा कि मैं उनके लिए क्या कर सकती हूं, मैंने अपने सोने के कंगन बेच दिए और पीएम राहत कोष में पैसे दान कर दिए. चूड़ियाँ मेरे पिता ने उपहार में दी थीं, और लोगों को भी आगे आना होगा. हम 130 करोड़ की आबादी वाले हैं, अगर हर कोई 1 रुपया भी दान करता है तो बहुत कुछ एकत्र किया जा सकता है.
Kiran Jhagwal: When I saw the wives crying I thought what can I do for them, I sold my bangles&donated money to PM Relief Fund. The bangles were gifted by my father. People must come forward. We're a population of 130 Cr, if everyone donates even Re 1 each a lot can be collected. pic.twitter.com/uLDmqYN9Jr
— ANI UP (@ANINewsUP) February 21, 2019
बता दें कि जम्मू -कश्मीर पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हो गए जबकि कई घायल हैं. पुलवामा जिले में आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू हाई-वे पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकराकर उसमें विस्फोट कर दिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस पास जवानों के शव टुकड़ों में सड़क पर बिखेर गए. जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था.