/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/08/261354518-policeline-6-16-5-77.jpg)
प्रतिकात्मक चित्र
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में ग्रामीणों ने डकैती डालने आए दो बदमाशों की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि एक बदमाश 50 हजार और गाड़ी के कागज लेकर फरार हो गया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों ने उनकों जमकर पीटा जिससे उनकी मौत हो गई. मारे गए बदमाशों बदमाश में से एक हिस्ट्रीशीटर है. उसका नाम शब्बीर है उसके खिलाफ अन्य कई अपराध के मामले दर्ज है. वहीं, दूसरे का नाम रहीश है इसके खिलाफ भी चोरी के कई मामले दर्ज है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली : दिनदहाड़े डिलीवरी बॉय को चाकू मार लूटा कैश
अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम ने कहा कि घटना थाना ईसानगर के गांव बेलागढ़ी की है. गांव के किशोरीलाल के घर डाका डालने के इरादे से रविवार की देर रात 3 से 4 बदमाशों ने धावा बोल दिया. उन्होंने बताया कि जैसे ही बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए तो गृहस्वामी को घर में किसी के होने की आहट सुनाई दे गई. इसके बाद गृहस्वामी बदमाश से भिड़ गए.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली के कनॉट प्लेस के एक कॉफी रेस्टोरेंट में चली गोली, जानिए फिर क्या हुआ...
इस दौरान परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद पूरे गांव के लोग उठ गए. उन्होंने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी. अपने आप को घिरा देख बदमाश वहां से भागने लगे. ग्रामीणों ने दो बदमाशों को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि बाकी बदमाश भागने में कामयाब रहे.
Source : IANS