/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/26/54-jail.jpg)
फर्रुखाबाद हंगामा (फोटो: ANI)
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में जेल में बवाल होने का मामला सामने आया है। जिला जेल में कैदियों ने उपद्रव मचाया और पथराव-आगजनी की। इस घटना में डिप्टी जेलर को चोट लगने की भी खबर है। वहीं जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि 4 बंदीरक्षक और जेल डॉक्टर का ट्रांसफर कर दिया गया है।
जानकारी मिलते ही जेलमंत्री के आदेश के बाद डीआईजी जेल आरपी सिंह और मंत्री कारागार जय कुमार जैकी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फर्रुखाबाद की जिला जेल में रविवार सुबह एक बंदी की तबीयत बिगड़ गई। जब वह जेल में ही मौजूद अस्पताल पहुंचा तो वहां उससे डॉक्टरों ने पैसा वसूलने की कोशिश की। इसके बाद कैदियों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें: यूपी सरकार हज यात्रियों के आवेदन पत्र में आधार नम्बर जोड़ने पर कर रही है विचार
Prisoners got atop Jail barracks and started throwing stones at the police officials. pic.twitter.com/i8foBhsOiV
— ANI UP (@ANINewsUP) March 26, 2017
कैदियों ने बंदी रक्षकों और जेल अधिकारियों पर जमकर पथराव किया। कैदियों का गुस्सा यहीं शातं नहीं हुआ, उन्होंने जेल अस्पताल को भी आग के हवाले कर दिया। इस घटना में डिप्टी जेलर समेत कई अधिकारी घायल हो गए।
जेल मंत्री ने आदेश दिया है कि जो भी दोषी होगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें: गेट 2017 रिजल्ट: IIT रुड़की ने घोषित किया रिजल्ट, यहां देखें नतीजे
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us