यूपी: फर्रुखाबाद जेल में कैदियों का उपद्रव, डिप्टी जेलर समेत कई घायल

जेल मंत्री ने आदेश दिया है कि जो भी दोषी होगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

जेल मंत्री ने आदेश दिया है कि जो भी दोषी होगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
यूपी: फर्रुखाबाद जेल में कैदियों का उपद्रव, डिप्टी जेलर समेत कई घायल

फर्रुखाबाद हंगामा (फोटो: ANI)

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में जेल में बवाल होने का मामला सामने आया है। जिला जेल में कैदियों ने उपद्रव मचाया और पथराव-आगजनी की। इस घटना में डिप्टी जेलर को चोट लगने की भी खबर है। वहीं जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि 4 बंदीरक्षक और जेल डॉक्टर का ट्रांसफर कर दिया गया है।

Advertisment

जानकारी मिलते ही जेलमंत्री के आदेश के बाद डीआईजी जेल आरपी सिंह और मंत्री कारागार जय कुमार जैकी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फर्रुखाबाद की जिला जेल में रविवार सुबह एक बंदी की तबीयत बिगड़ गई। जब वह जेल में ही मौजूद अस्पताल पहुंचा तो वहां उससे डॉक्टरों ने पैसा वसूलने की कोशिश की। इसके बाद कैदियों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें: यूपी सरकार हज यात्रियों के आवेदन पत्र में आधार नम्बर जोड़ने पर कर रही है विचार

कैदियों ने बंदी रक्षकों और जेल अधिकारियों पर जमकर पथराव किया। कैदियों का गुस्सा यहीं शातं नहीं हुआ, उन्होंने जेल अस्पताल को भी आग के हवाले कर दिया। इस घटना में डिप्टी जेलर समेत कई अधिकारी घायल हो गए।

जेल मंत्री ने आदेश दिया है कि जो भी दोषी होगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें: गेट 2017 रिजल्ट: IIT रुड़की ने घोषित किया रिजल्ट, यहां देखें नतीजे

Source : News Nation Bureau

News in Hindi farrukhabad jail jail attack
Advertisment