/newsnation/media/media_files/2024/11/14/7ykai5OxrVVMIZgfP12p.jpg)
UPPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी
UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में UPPSC ने पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और आरओ\एआरओ प्रीलिम्स 2023 की परीक्षा दो दिनों में दो शिफ्ट में कराने का फैसला लिया है. जिसका परीक्षार्थी विरोध कर रहे हैं और पिछले तीन दिनों से एक दिन एक शिफ्ट में परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर अभ्यर्थी लोकसेवा आयोग के सामने 11 नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं.
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: Competitive students' protest continues outside Uttar Pradesh Public Service Commission regarding their demands of normalization and conducting PCS RO, ARO examination in 2 days. pic.twitter.com/3MBUvcFUNu
— ANI (@ANI) November 14, 2024
लोक सेवा आयोग के सामने छात्रों का प्रदर्शन जारी
वहीं, गुरुवार की सुबह पुलिस ने धरना प्रदर्शन पर बैठे कुछ अभ्यर्थियों को उठा लिया, जिसके बाद वहां अफरा-तरफी मच गई. वहां मौजूद छात्रों का आरोप है कि पुलिस सिविल ड्रेस में आई और प्रदर्शन कर रहे छात्रों को घसीटते हुए ले गए और महिला प्रदर्शनकारियों के साथ बदसलूकी भी की. बता दें कि बुधवार को भी पुलिस ने 11 छात्रों को हिरासत में लिया था. दरअसल, ये छात्र जबरन सभी कोचिंग की लाइब्रेरी को बंद करा रहे थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी 11 छात्रों को हिरासत में ले लिया था.
यह भी पढ़ें- अभी-अभी UP सरकार ने कर दिया बड़ा खेला! अब खेती की जमीन पर मकान बनाना हुआ बैन, एडवाइजरी हुई जारी
नॉर्मलाइशेजन का छात्र कर रहे विरोध
लोकसेवा आयोग के सामने छात्र नॉर्मलाइशेजन को लेकर विरोध कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही यूपी लोक सेवा आयोग ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर एक नोटिस जारी किया था. जिसके अनुसार अगर कोई भी प्रतियोगी परीक्षा दो या उससे अधिक दिन तक चलती है तो परसेंटाइल के आधार पर नंबर तय किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में गिरा तापमान, छाया घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
'वन डे वन एग्जाम' की मांग
वहीं, अगर कोई परीक्षा एक दिन होगी तो उसमें नॉर्मलाइजेशन सिस्टम लागू नहीं किया जाएगा. जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनका कहना है कि यह तरीका निष्पक्ष नहीं है और इसे परीक्षा से खत्म करने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, कई बार परीक्षाओं में गलत सवाल भी पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर एक शिफ्ट की तुलना में दूसरी शिफ्ट में ज्यादा गलत सवाल पूछे जाते हैं तो नॉर्मलाइजेशन से छात्रों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.