शाही ईदगाह और श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में अधीनस्थ अदालत में सुनवाई पर रोक

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद और श्रीकृष्ण जन्मस्थली विवाद को लेकर अधीनस्थ अदालत में सुनवाई पर रोक लगा दी है.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
krishna janmabhoomi mathura dispute

शाही ईदगाह-श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर अधीनस्थ कोर्ट में सुनवाई पर रोक( Photo Credit : File Photo)

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद और श्रीकृष्ण जन्मस्थली विवाद को लेकर अधीनस्थ अदालत में सुनवाई पर रोक लगा दी है. निचली अदालत में कृष्ण जन्म भूमि स्थल पर पूजा पाठ करने की मांग को लेकर सिविल वाद दायर किया गया था. कोर्ट ने राज्य सरकार सहित विपक्षियों से आठ सप्ताह में जवाब  मांगा हैं. यह आदेश न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय ने सुन्नी  सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से दाखिल याचिका पर दिया है. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता एसएफए नकवी ने तर्क दिया कि जिला न्यायाधीश मथुरा को सुनवाई का अधिकार ही नहीं है. क्योंकि, वाद का मूल्यांकन का  25 लाख रुपए से अधिक है. इसलिए जिला न्यायाधीश के पास सुनवाई के लिए आर्थिक क्षेत्राधिकार नहीं है. 

Advertisment

ये भी पढ़ेंः केंद्र सरकार ने मंकीपॉक्स को लेकर जारी की गाइडलाइन, कहा-भूलकर भी न करें ये काम

कोर्ट ने याची के तर्कों को स्वीकार करते हुए मामले में सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया. इसके साथ ही सभी पक्षों से आठ सप्ताह में जवाब दाखिल करने का आदेश पारित किया. इसके बाद याची दो हफ्ते में इसका प्रत्युत्तर हलफनामा  दाखिल कर सकता है. कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि मामले में प्रतिवादियों को अपने हलफनामा दाखिल करने के लिए दो अवसर प्रदान किया जाएगा. इसके बाद मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा. मामले में सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री की ओर से सिविल जज सीनियर डिविजन के यहां मुकदमा  दाखिल कर 1969 के मस्जिद और मंदिर पक्ष के बीच हुए समझौते को चुनौती दी गई थी. कहा गया था कि समझौता गलत हुआ था. शाही ईदगाह मजिस्द की भूमि वास्तव में श्रीकृष्ण जन्मस्थली है.

सीनियर डिवीजन सिविल जज ने मुकदमे को खारिज कर दिया था. आदेश को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मथुरा के समक्ष चुनौती देते हुए सुनवाई की मांग की गई. जिला न्यायाधीश ने मांग को स्वीकार करते हुए सुनवाई का आदेश पारित कर दिया था. सुनवाई के इसी आदेश को सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट के समक्ष चुनौती दी गई है. कोर्ट ने जिला न्यायाधीश मथुरा के द्वारा पारित आदेश पर रोक लगाते हुए मामले में सभी पक्षों से जवाब दाखिल करने को कहा है.

Source : News Nation Bureau

krishna janmabhoomi case update mathura shri krishna janmabhoomi temple dispute mathura shahi idgah mosque dispute krishna janmabhoomi mathura dispute Krishna Janmabhoomi case krishna janmabhoomi dispute
      
Advertisment