/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/28/priyankagandhi-31.jpg)
प्रियंका गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)
लखनऊ हिंसा के आरोपी के परिजनों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा को उत्तर प्रदेश पुलिस ने रास्ते में रोक दिया. प्रियंका वाड्रा लखनऊ हिंसा के आरोपी दारापुरी के परिजनों से मिलने उनके घर जा रही थीं. प्रियंता गांधी पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी के घर जा रही थीं. पुलिस ने पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी को पुलिस ने 19 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. प्रियंका गांधी शनिवार को दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंची थी.
Congress General Secy for UP(East) Priyanka Gandhi Vadra stopped on her way while she was going to visit family of Sadaf Jafar, who was arrested during protest against #CitizenshipAmendmentAct; says,"There's no point stopping us on road. It's not an issue of SPG but of UP police" pic.twitter.com/geNQSt4wvJ
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2019
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को मेरठ के अफसरों के विवादित बोल का वीडियो जारी करके भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में सांप्रदायिकता का जहर इस कदर घोला है कि अफसरों में संविधान की कसम की कोई कद्र ही नहीं है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, "भारत का संविधान किसी भी नागरिक के साथ इस भाषा के इस्तेमाल की इजाजत नहीं देता और जब आप अहम पद पर बैठे अधिकारी हैं तब तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. भाजपा ने संस्थाओं में इस कदर सांप्रदायिकता का जहर घोला है कि आज अफसरों को संविधान की कसम की कोई कद्र ही नहीं है."
गौरतलब है कि नागरिकता संसोधन कानून (सीएए) को लेकर 20 दिसंबर को मेरठ शहर में हुए उपद्रव के बाद सोशल मीडिया पर एक अफसर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अटपटे बोल बोलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो एक मिनट 43 सेकेंड का है. अफसर के हाथ में डंडा और हेलमेट है. प्रोटेक्टर जैकेट पहनकर गली में जाते दिखाई पड़ रहे हैं. वह मोबाइल से वीडियो बनाते हुए गली में वापस मुड़ते हैं. एक समुदाय के लोगों से कहते हैं कि जो हो रहा है, वह ठीक नहीं है.
Source : News Nation Bureau