पुलिस कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मिलकर प्रियंका ने कहा, अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे

प्रियंका गांधी पहले मुजफ्फरनगर पहुंचीं जहां उन्होंने मौलाना असद रजा हुसैनी से मुलाकात की जिनकी पुलिस ने हाल में कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई की थी.

प्रियंका गांधी पहले मुजफ्फरनगर पहुंचीं जहां उन्होंने मौलाना असद रजा हुसैनी से मुलाकात की जिनकी पुलिस ने हाल में कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई की थी.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर एवं मेरठ में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के बाद पुलिस की कार्रवाई से प्रभावित लोगों से शनिवार को मुलाकात की और कहा कि अन्याय के खिलाफ तथा लोगों को न्याय दिलाने के लिए उनकी पार्टी लड़ेगी. प्रियंका सीएए विरोधी प्रदर्शनों के बाद प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार हमले बोल रही हैं. प्रियंका ने संवाददाताओं से कहा, “पुलिस को लोगों की सुरक्षा करनी होती है, उन्हें न्याय देना होता है लेकिन यहां जो हुआ है वह पूरी तरह विपरीत है.”

Advertisment

शनिवार को प्रियंका गांधी पहले मुजफ्फरनगर पहुंचीं जहां उन्होंने मौलाना असद रजा हुसैनी से मुलाकात की जिनकी पुलिस ने हाल में कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई की थी. मौलाना हुसैनी से मिलने बाद उन्होंने रुकैया परवीन नामक उस युवती से भी मुलाकात की जिसकी जल्द ही शादी तय है. रुकैया के परिवार का आरोप है कि पुलिस उनके घर में घुसी और तोड़फोड़ की एवं बहुत सारे समान ले गयी. प्रियंका ने इस लड़की का उल्लेख करते हुए कहा, 'उसकी शादी होने वाली थी. पुलिस ने इसके घर में घुसकर समान तोड़फोड़ दिया . लड़की के सिर पर चोट लगी है.' कांग्रेस महासचिव प्रदर्शन के दौरान हिंसा में मारे गए नूर मोहम्मद के घर भी गईं.

यह भी पढ़ें-बेहमई नरसंहार पर सोमवार को आएगा फैसला, फूलन ने 20 लोगों को गोलियों से भूना था!

उन्होंने कहा, “यह हृदय विदारक है. उनकी पत्नी, जो सात महीने की गर्भवती हैं, और डेढ़ साल की बेटी को अकेले छोड़ दिया गया.” उन्होंने कहा, 'जहां जहां अन्याय हुआ है वहां हम खड़े होंगे . हम जो भी हो सकेगी वो मदद करेंगे.' कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'मैंने हाल ही में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को चिट्ठी लिखी जिसमें कई मामलों का विवरण है. हमने उन्हें बताया कि पुलिस ने किस तरह से लोगों को बेवजह मारा-पीटा है. ' उन्होंने कहा, 'अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो पुलिस कार्रवाई करे. इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन पुलिस घरों में घुसकर मारपीट कर रही है. पुलिस का काम न्याय दिलाने है. लेकिन यहां तो उलटा हुआ है.'

यह भी पढ़ें-चिदंबरम ने 6 अंधों और हाथी की कहानी का उदाहरण देकर मोदी सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जिनके साथ गलत हुआ है, अन्याय हुआ, उनके लिए कांग्रेस लड़ेगी. प्रियंका मुजफ्फरनगर के बाद मेरठ के परतापुर स्थित साईं कॉलोनी में पहुंची जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. कांग्रेस महासचिव से मुलाकात के दौरान पीड़ित परिजनों ने कहा कि उन्हें परेशान किया जा रहा है. प्रियंका ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि वो हमेशा उनके साथ खड़ी हैं.

यह भी पढ़ें- सतर्कता विभाग करेगा पूर्व सीबीआई विशेष निदेशक अस्थाना के खिलाफ आरोपों की जांच

उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया. करीब 30 मिनट तक पीड़ित परिवारों से यहां मिलने के बाद भारी धक्कामुक्की के बीच प्रियंका दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. वहीं प्रियंका गांधी के साथ आए सहारनपुर के पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कहा, “प्रशासन का रवैया ठीक नही है. हमें बार-बार मिलने से रोका जा रहा है.” कांग्रेस महासचिव से मुलाकात करने वालों में शामिल मोहम्मद सलाउद्दीन ने प्रियंका गांधी से न्याय दिलाने का अनुरोध किया.

यह भी पढ़ें-ऐतिहासिक रेल इंजन का 86वां जन्मदिन मनाया गया, नेहरू और इंदिरा भी कर चुके थे यात्रा

वहीं, एक पीड़ित युवक ने बताया कि कांग्रेस महासचिव ने इंसाफ दिलाने की बात कही और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. युवक ने बताया कि उन्होंने सरकारी नौकरी दिलाने का भी आश्वासन दिया है. सीएए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा में मेरठ में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई थी. गत 24 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका को 'संवेदनशील स्थिति' का हवाला देते हुए मेरठ जाने से रोक दिया था. प्रियंका ने इससे पहले बिजनौर में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मारे गए दो युवकों के परिवारों से मुलाकात की थी.

Source : News Nation Bureau

CM Yogi Adityanath CAA Protest in UP Priyanka Gadhi Police Action on People
      
Advertisment