सोनभद्र नरसंहार के पीड़ित परिवारों से प्रियंका गांधी ने मुलाकात की

चुनार किला के गेस्ट हाउस के बाहर प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कांग्रेस के नेताओं के धरना के बीच में ही गेस्ट हाउस में पीड़ित परिवार को लाया गया.

चुनार किला के गेस्ट हाउस के बाहर प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कांग्रेस के नेताओं के धरना के बीच में ही गेस्ट हाउस में पीड़ित परिवार को लाया गया.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
सोनभद्र नरसंहार के पीड़ित परिवारों से प्रियंका गांधी ने मुलाकात की

सोनभद्र नरसंहार के पीड़ित परिवारों से प्रियंका गांधी ने मुलाकात की

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए गोलीकांड में मारे गए दस लोगों के परिवार के सदस्यों से मिलने की जिद पर अड़ीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से पीड़ित परिवार के सदस्यों ने चुनार किला के गेस्ट हाउस में आकर मुलाकात की. चुनार किला के गेस्ट हाउस के बाहर प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कांग्रेस के नेताओं के धरना के बीच में ही गेस्ट हाउस में पीड़ित परिवार को लाया गया. इनमें चार महिलाओं के साथ एक पुरुष भी हैं. इन सभी ने प्रियंका गांधी से भेंट की है. प्रियंका ने इनसे सोनभद्र कांड के बारे में जानकारी ली. चुनार गेस्ट हाउस के बगीचे में पीड़ित परिवार की महिलाओं ने प्रियंका गांधी को देखते ही रोना शुरू कर दिया. इस दौरान प्रियंका भावुक हो गईं. उन्होंने महिलाओं से बातचीत की और उन्हें पानी पीने के लिए कहा.

Advertisment

यह भी पढ़ें : आनंदीबेन पटेल होंगी उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल, बिहार से मध्‍य प्रदेश भेजे गए लालजी टंडन

इससे पहले प्रियंका गांधी ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट करके योगी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा, "क्या इन आसुओं को पोंछना अपराध है?" उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने मुझे पीड़ित परिवारों से मिलने को कहा था. वो मेरे नेता हैं और उनके निर्देश पर मैं यहां आई हूं."

यह भी पढ़ें : प्रियंका का कसूर इतना ही कि वह पीड़ितों के आंसू पोंछना चाहती थीं: कांग्रेस

प्रियंका गांधी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, "योगी सरकार संवेदनहीन है. मैं पीड़ितों के आंसू पोछने आयी हूं। इसे अनावश्यक रूप से राजनीतिक रंग दिया जा रहा है." सोनभद्र कांड में मारे गए लोगों से मिलने के लिए प्रियंका शुक्रवार को आ रही थीं, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें रास्ते में रोककर हिरासत में ले लिया था और वे चुनार गेस्ट हाउस में रुकी थीं.

BJP congress rahul gandhi Yogi Adityanath Uttar Pradesh mayawati tmc priyanka-gandhi dinesh-sharma Trinamool Congress Jyotiraditya Scindia Randeep Surjewala Bahujan Samaj Party Sonbhadra Priyanka Gandhi ends dharna Mirzapur guest house
      
Advertisment