/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/29/priyankagandhi-78.jpg)
प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश में अपराधी सरेआम घूम रहे हैं, लेकिन प्रदेश की योगी सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा है. क्या प्रदेश की बीजेपी (BJP) की सरकार ने अपराधियों का सामने समर्पण कर दिया है? कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर तंज कसा है.
पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं। एक के बाद एक अपराधिक घटनाएँ हो रही हैं। मगर उ.प्र. भाजपा सरकार के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही।
क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है? pic.twitter.com/khYP4eZam2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 29, 2019
उन्होंने कहा, "पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं. एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. मगर भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है?"
यह भी पढ़ें : पहली ही बारिश में वड़ोदरा की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की व्यूइंग गैलरी में भरा पानी, पर्यटकों को हो रही परेशानी
प्रियंका ने हिंदी में ट्वीट करते हुए राज्य में विभिन्न आपराधिक घटनाओं की खबरों वाले एक कोलाज की तस्वीर भी पोस्ट की. यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस महासचिव प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए राज्य सरकार पर हमला बोल रही हैं. उन्होंने पिछले सप्ताह सरकार से प्रदेश में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर सवाल किया था.
Source : IANS