VIDEO: प्रियंका गांधी ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या के आरोपी की नियुक्ति पर उठाया सवाल, कहा- अपराधियों का हौसला होगा बुलंद

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक इंस्पेक्टर की हत्या के आरोपी को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योगी जागरूकता अभियान का महासचिव नियुक्त किए जाने को लेकर भाजपा की कड़ी आलोचना की और कहा कि

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
रायबरेली में बगावत पर उतरे कांग्रेसी, प्रियंका गांधी की बढ़ी टेंशन

प्रियंका गांधी वाड्रा( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक इंस्पेक्टर की हत्या के आरोपी को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योगी जागरूकता अभियान का महासचिव नियुक्त किए जाने को लेकर भाजपा की कड़ी आलोचना की और कहा कि "इससे अपराधियों का हौसला बुलंद होगा." दिसंबर, 2018 में बुलंदशहर में भीड़ की हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोपी शिखर अग्रवाल को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योगी जागरूकता अभियान का महासचिव नियुक्त किया गया है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, "सुबोध सिंह की ड्यूटी करते समय मौत हो गई थी. उनकी पत्नी का बयान सुन लीजिए. खबरों के मुताबिक, उनकी हत्या के आरोपी को भाजपा द्वारा उच्च पद दिया गया है. इस पर इंस्पेक्टर की पत्नी का सवाल उठाना बिल्कुल जायज है. इस तरह अपराधियों को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी पुलिस में अपनी सेवाएं देते हुए शहीद हुए सुबोध सिंह की पत्नी का बयान सुनिए. खबरों के अनुसार उनकी हत्या के आरोपी को आज भाजपा ने अपना पदाधिकारी बना दिया. उनकी पत्नी का सवाल एकदम जायज है. इस तरह से अपराधियों का मनोबल और बढ़ेगा.

Advertisment

"

यह भी पढ़ें- 161 फीट ऊंचा होगा राम मंदिर, अब होंगे पांच गुंबद, 5 अगस्त को पीएम मोदी करेंगे भूमि पूजन

इंस्पेक्टर की पत्नी रजनी सिंह के बयान वाला वीडियो क्लिप भी संलग्न किया

प्रियंका ने अपने ट्वीट के साथ शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी रजनी सिंह के बयान वाला वीडियो क्लिप भी संलग्न किया है, जिसमें उन्होंने अग्रवाल की की नियुक्ति पर सवाल उठाया है. सोशल मीडिया पर 14 मई की तारीख अंकित एक पत्र साझा किया जा रहा है, जिसमें संगठन के महत्वपूर्ण पद पर अग्रवाल की नियुक्ति की जानकारी दी गई है. कहा गया है कि अग्रवाल की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की योजनाओं का देशभर पर प्रचार-प्रसार करने की है. भाजपा के कुछ शीर्ष नेता उनके सलाहकार होंगे. सोशल मीडिया में बड़े पैमाने पर साझा की जा रही एक तस्वीर में बुलंदशहर भाजपा अध्यक्ष अनिल सिसोदिया को अग्रवाल को एक प्रमाणपत्र सौंपते देखा जा सकता है. अग्रवाल स्थानीय भाजपा युवा इकाई के प्रमुख रह चुके हैं. हत्या के मामले में वह फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं.

congress priyanka-gandhi Subodh Kumar BJP
      
Advertisment