कृषि कानून रद्द : प्रियंका का पीएम मोदी पर हमला, कहा- चुनाव में हार के डर से लिया फैसला

प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के इरादे और उनके

author-image
Vijay Shankar
New Update
Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi ( Photo Credit : File Photo)

Farm Bills : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर कृषि कानून ( farm laws) रद्द करने को लेकर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी ने चुनाव में हार को देखकर कृषि कानून (Farm law) रद्द करने का फैसला लिया है. कांग्रेस महासचिव ने इस बिल को रद्द करने के लिए महीनों तक अनदेखा करने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 600 से अधिक किसानों की शहादत या लखीमपुर खीरी की घटना की परवाह नहीं थी जहां प्रदर्शनकारी किसानों को एक केंद्रीय मंत्री के बेटे की कार से कुचल दिया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने किसानों को आतंकवादी, देशद्रोही, गुंडे, बदमाश" कहकर उनका अपमान किया है और कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद आंदोलनकारियों को 'आंदोलनजीवी' कहा.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अंततः किसानों के आगे झुकी मोदी सरकार, तीनों कृषि कानून लिए वापस

प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के इरादे और उनके "बदले हुए रवैये" पर भरोसा करना मुश्किल है. प्रियंका ने निशाने साधते हुए कहा कि अब जब चुनाव में हार दिखने लगी है तो अचानक से इस देश की सच्चाई आपको समझ में आने लगी है कि यह देश किसानों से बना है, यह देश किसानों का है और किसान ही इस देश का सच्चा कार्यवाहक है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कहा कि कोई भी सरकार किसानों के हितों को कुचलकर देश पर शासन नहीं कर सकती है. प्रियंका गांधी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के अभियान का नेतृत्व कर रही हैं और उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन से इनकार किया है. इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि केंद्र सरकार तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया. 

HIGHLIGHTS

  • कहा- महीनों तक अनदेखा करने को लेकर केंद्र पर हमला किया
  • प्रियंका ने कहा, प्रधानमंत्री ने खुद आंदोलनकारियों को 'आंदोलनजीवी' कहा था
  • कहा- यह देश किसानों का है और किसान ही इस देश का सच्चा कार्यवाहक है
ट्वीट PM modi up-election कृषि कानून priyanka-gandhi किसान farmers Farm Bill 2021 बीजेपी लखीमपुर खेरी congress BJP Narendra Modi प्रियंका गांधी नरेंद्र मोदी tweets कांग्रेस lakhimpur-kheri farm-laws
      
Advertisment