logo-image

यूपी चुनाव से पहले हरेंद्र मलिक ने छोड़ा प्रियंका गांधी का साथ

कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, प्रियंका गांधी के सलाहकार हरेंद्र मलिक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Updated on: 20 Oct 2021, 07:15 PM

नई दिल्ली:

यूपी में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, प्रियंका गांधी के सलाहकार हरेंद्र मलिक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक पिता-पुत्र हैं. पश्चिमी यूपी में दोनों नेता ताकतवर माने जाते हैं. पंकज मलिक दो बार कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं, वहीं हरेंद्र भी कांग्रेस से सांसद रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: कैप्टन ने किया नई पार्टी बनाने का ऐलान- जानें किस दल से करेंगे गठबंधन

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हाल ही में पंकज मलिक को चुनाव स्ट्रेटेजी और प्लानिंग कमेटी का सदस्य भी बनाया था. अब दोनों ही नेता समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, हरेंद्र मलिक नेशनल लोकदल पार्टी हरियाणा से राज्यसभा सांसद भी चुने गए थे. वहीं पंकज मलिक दो बार विधायक रहे हैं. पंकज मलिक कांग्रेस पार्टी से साल 2007 में बघरा सीट से विधायक बने थे. इसके बाद 2012 में वे शामली सीट से विधायक चुने गए. मौजूदा वक्त में वे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इंचार्ज थे. लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश से अबतक 34 लोगों की मौत, CM धामी ने किया मुआवजे का ऐलान

हरेंद्र मलिक ने इस्तीफा देने का मुख्य वजह प्रियंका के करीबियों की ओर से पार्टी पर खासा हक जताना बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगने लगा था जैसे प्रियंका के करीब‌ियों ने पार्टी को हाईजैक कर लिया है. हरेंद्र मलिक का राजनीतिक करियर काफी लंबा रहा है और वे पहली बार जनता दल के टिकट पर 1989 में खतौनी से विधायक बने.