logo-image

यूपी में नहीं जीता कांग्रेस का कोई उम्मीदवार, फिर भी इतना क्यों खुश हैं प्रियंका गांधी, जानिए वजह

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मैंने हालिया रुझान तो नहीं देखे, लेकिन उत्तर प्रदेश के साथ ही हरियाणा और महाराष्ट्र में पार्टी के प्रदर्शन से खुश हूं.

Updated on: 25 Oct 2019, 07:32 AM

रायबरेली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ने पर खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने गांगोह सीट के परिणाम में धांधली करने का भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है. प्रियंका गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम इस बात से बेहद खुश है कि उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है. उत्तर प्रदेश के लोग कांग्रेस को गंभीरता से ले रहे हैं. इसका मतलब तो यह है कि अब लोगों को लगने लगा है कि कांग्रेस ही देश तथा प्रदेश का विकास कर सकती है.

यह भी पढ़ेंः यूपी उपचुनाव में कांग्रेस और बसपा का नहीं खुला खाता, बीजेपी ने 8 तो सपा ने 3 सीटें जीतीं

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मैंने हालिया रुझान तो नहीं देखे, लेकिन उत्तर प्रदेश के साथ ही हरियाणा और महाराष्ट्र में पार्टी के प्रदर्शन से खुश हूं. उन्होंने कहा कि इस बात से भी बेहद खुश हूं कि उत्तर प्रदेश में हमारा प्रदर्शन निखरने लगा है. कांग्रेस पार्टी का वोट प्रतिशत हर जगह बढ़ा है. इसके बाद प्रियंका ने ट्वीटर के माध्यम से बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'भाजपा इतने अहंकार में है कि गंगोह में हमारे जीतते हुए प्रत्याशी को काउंटिंग सेंटर से निकालकर उनका मंत्री जनता का निर्णय बदलने के प्रयास में है. कलेक्टर को पांच-पांच बार फोन कर लीड कम करवाने के आदेश आ रहे थे. यह लोकतंत्र का सरासर अपमान है.'

यह भी पढ़ेंः उत्‍तर प्रदेश उपचुनावः योगी आदित्‍यनाथ की बची साख, हार के बावजूद खुश है कांग्रेस

प्रियंका ने आगे लिखा, टउत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ सख्ती से लड़ेगी. निर्वाचन आयोग इस मामले की निष्पक्षता से जांच कराए.' उन्होंने कहा कि यह तो बेहद ही संदेहास्पद है कि सहारनपुर के गंगोह में पहले चक्र की गणना से ही अच्छी बढ़त लेने वाले कांग्रेस के नोमान मसूद आखिरी दो चरण में चुनाव ही हार गए. यह तो भाजपा की धांधली के कारण संभव हो गया है. प्रियंका गांधी ने कहा, 'गंगोह में हमारे जीतते हुए प्रत्याशी को काउंटिंग सेंटर से निकालकर उनका मंत्री जनता का निर्णय बदलने के प्रयास में है. कांग्रेस प्रत्याशी के साथ बेईमानी हुई है. भाजपा के कीरत सिंह को अंतिम चरण की गणना में जीत दिला दी गई.'