CM योगी पर प्रियंका का पलटवार- एक दूसरे के लिए जान दे सकते हैं हम भाई-बहन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Priyanka Gandhi counterattack on CM Yogi Adityanath  ) के ट्वीट भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पलटवार किया है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi( Photo Credit : File Pic)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Priyanka Gandhi counterattack on CM Yogi Adityanath  ) के ट्वीट भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पलटवार किया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं अपने भाई के लिए अपनी जान दे दूंगी और मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा तो विवाद कौन-सा? योगी जी के मन में विवाद है. इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि अमरिंदर सिंह जब सत्ता में थे, तो वह भाजपा के निर्देश पर अपनी सरकार चला रहे थे. 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कोटकपूरा शहर में अपनी पहली राज्य की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि पिछली राज्य सरकार एक रणनीतिक समझ के तहत भाजपा के निर्देशों पर काम कर रही थी.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment