महात्‍मा गांधी को लेकर प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला, कह दी ये बड़ी बात

कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) बुधवार को यहां गांधी संदेश यात्रा में शामिल हुईं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
महात्‍मा गांधी को लेकर प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला, कह दी ये बड़ी बात

प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) बुधवार को यहां गांधी संदेश यात्रा में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी को पहले सत्य के मार्ग पर चलना होगा और उसके बाद ही वह महात्मा गांधी जी की बात करे. प्रियंका ने शहीद स्मारक से जीपीओ तक बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करीब ढाई किलोमीटर की पदयात्रा की और जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी को गांधी जी के दिखाए सत्य के मार्ग पर चलना है तो पहले उसको सच्चा होना पड़ेगा.

Advertisment

उन्होंने कहा, "बीजेपी कुछ भी कर ले मगर सत्य के रास्ते पर चलना गांधी जी का आदेश था. बीजेपी पहले सत्य के पथ पर चले, फिर गांधी जी की बात करे." प्रियंका ने कहा, "महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. जब महिलाएं अत्याचार के खिलाफ लड़ती हैं, संघर्ष करती हैं तो उन्हें दबाया जाता है, उनपर अत्याचार किया जाता है. हम महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं."

यह भी पढ़ेंः कहीं नेताजी से जुड़े 'सबूत' तो नहीं बने शास्त्रीजी की मौत की वजह, जानिए सात अनसुलझे प्रश्न

प्रियंका को पार्टी प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करना था, लेकिन वह जीपीओ से ही हवाईअड्डे रवाना हो गईं. पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने राज्य मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से कहा, "जिला प्रशासन ने एक साजिश के तहत प्रियंका को दौरे के लिए बहुत कम समय दिया. इसी वजह से वह पार्टी राज्य मुख्यालय नहीं आ सकीं."

यह भी पढ़ेंः Exclusive: 6 प्रांतों में बंटा है बीजेपी (BJP) और आरएसएस ( RSS) का 'उत्‍तर प्रदेश' 

उन्होंने आरोप लगाया, "जिला प्रशासन ने प्रियंका को दोपहर 12़ 00 बजे से अपराह्न् 2़ 00 बजे तक का ही समय दिया था और उसने पूरी कोशिश की कि प्रियंका 1.30 बजे तक पार्टी कार्यालय न पहुंच पाएं. चूंकि उन्हें दिया गया समय खत्म हो गया था, इसलिए प्रियंका ने पार्टी राज्य मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का कार्यक्रम रद्द कर दिया."

यह भी पढ़ेंः शास्त्रीजी को जहर देकर मारा गया, सबूत चीख-चीख कर कह रहे थे!

गांधी जयंती पर सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने शहीद स्मारक से गांधी प्रतिमा जीपीओ तक पदयात्रा की. प्रदेश भर से जुटे कार्यकर्ताओं का नेतृत्व प्रियंका ने किया. प्रियंका को सुबह 11 बजे शहीद स्मारक पहुंचना था, लेकिन वह करीब अपराह्न् एक बजे पहुंचीं. यहां पुष्पांजलि अर्पित कर उन्होंने पदयात्रा शुरू की.

सूत्रों के अनुसार, प्रियंका को दो दिन से बहुत तेज बुखार है. इसके बावजूद उन्होंने तेज रफ्तार से कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की. काफी अर्से बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ भी जुटाने में कामयाब रही.

priyanka-gandhi Mahatma Gandhi gandhi-jayanti
      
Advertisment