logo-image

बिजली महंगी कर जनता की जेब काटने में लगी योगी सरकार, प्रियंका गांधी ने बोला हमला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर सियासी बवाल मचना शुरू हो गया है.

Updated on: 04 Sep 2019, 12:24 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर सियासी बवाल मचना शुरू हो गया है. इस फैसले पर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के बाद अब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने बिजली महंगी करने का विरोध किया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि खजाने को खाली करके बीजेपी सरकार अब वसूली जनता पर महंगाई का चाबुक चला कर रही है. 

यह भी पढ़ेंः 2022 के UP विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से बना लिया है ये बड़ा प्लान, जानिए यहां

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, 'पहले महंगे पेट्रोल-डीजल का बोझ और अब महंगी बिजली की मार: उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार आम जनता की जेब काटने में लगी है, क्यों ? खजाने को खाली करके बीजेपी सरकार अब वसूली जनता पर महंगाई का चाबुक चला कर रही है, कैसी सरकार है ये ?'

प्रियंका से पहले बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बिजली की दरें बढ़ाने का विरोध करते हुए योगी सरकार को घेरा. मायावती ने कहा, 'उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार द्वारा बिजली की दरों को बढ़ाने को मंजूरी देना पूरी तरह से जनविरोधी फैसला है. इससे प्रदेश की करोड़ों खासकर मेहनतकश जनता पर महंगाई का और ज्यादा बोझ बढे़गा व उनका जीवन और भी अधिक त्रस्त व कष्टदायी होगा. सरकार इस पर तुरन्त पुनर्विचार करे तो यह बेहतर होगा.'

यह भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है कांग्रेस, जानिए क्या होगा फैसला

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बिजली महंगी हो गई है. योगी सरकार ने घरेलू बिजली की दरों में 8 से 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. वहीं औद्योगिक इलाकों में बिजली की दरों में 5 से 10 फीसदी इजाफा किया गया है. हालांकि सरकार ने दो साल के बाद बिजली के रेट बढ़ाए गए हैं. इससे पहले साल 2017 में बिजली के दामों में बढ़ोतरी की गई थी.

यह वीडियो देखेंः