प्रियंका गांधी का CM योगी पर हमला, कहा- किसान यूरिया से परेशान, सरकार आंख मूंदे बैठी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार आम जनता की समस्या को बिल्कुल नहीं सुन रही है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार आम जनता की समस्या को बिल्कुल नहीं सुन रही है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
रायबरेली में बगावत पर उतरे कांग्रेसी, प्रियंका गांधी की बढ़ी टेंशन

प्रियंका गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार आम जनता की समस्या को बिल्कुल नहीं सुन रही है. यूपी सरकार की सबसे बड़ी कमी है कि वो आमजनता की समस्या को सुलझाने की बजाय झूठ बोलने और धमकाने पर उतर आती है. प्रदेश में यूरिया की समस्या है. कालाबाजारी जोरों पर है. कई जिलों में घोटाला भी हुआ है. किसान परेशान हैं. लेकिन यूपी सरकार आंख मूंद बोल रही है कि सब सही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर सुदीक्षा भाटी के घर प्रतिनिधि मंडल पहुंचेगा. प्रियंका गांधी का पत्र लेकर सुदीक्षा भाटी के परिजनों से प्रतिनिधि मंडल मिलेगा. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी, यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष पंकज मलिक, यूपी कांग्रेस महासचिव वीरेंद्र गुड्डू व यूपी कांग्रेस के सचिव विदित चौधरी मिलने परिजनों से मुलाकात करेंगे. सूत्रों के अनुसार प्रियंका गांधी की तरफ से परिजनों को मदद की राशि भी सौंपी जाएगी.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

congress Yogi Adityanath priyanka-gandhi कांग्रेस योगी आदित्यनाथ प्रियंका गांधी वाड्रा
      
Advertisment