logo-image

प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में खुलेआम घूम रहे हैं गुंडे, UP पुलिस ने दिया ये करारा जवाब

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उत्तर प्रदेश में क्राइम का रेट लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद यूपी पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जवाब दिया गया है.

Updated on: 29 Jun 2019, 05:40 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उत्तर प्रदेश में क्राइम का रेट लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद यूपी पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जवाब दिया गया है.

प्रियंका गांधी ने पहले लिखा कि पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं. एक के बाद एक अपराधिक घटनाएँ हो रही हैं. मगर उ.प्र. भाजपा सरकार के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही. क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है?

इससे पहले कि बीजेपी का कोई प्रवक्ता इस मामले में जवाब देता. उससे पहले यूपी पुलिस ने प्रियंका के इस बयान को शायद अपने सम्मान से जोड़ लिया. यूपी पुलिस ने इसके जवाब में लिखा कि कड़ी निगरानी, ​​अपराधियों पर कड़ाई और सार्वजनिक संपर्क ने हमें लोगों का विश्वास जीतने में सक्षम बनाया है. सभी प्रमुख अपराधों में 20-35% की कमी आई है. हम राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. हालांकि इसके बाद प्रियंका गांधी ने अभी तक इसका कोई जवाब नहीं दिया है.