प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर निशाना, बोलीं- लॉकडाउन का बेबी पैक समाप्त हुआ और कल ही 1664 नए केस आए

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर कोरोना की रोकथाम को लेकर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का बेबी पैक समाप्त हुआ और कल ही यूपी में कोरोना के 1664 नए केस सामने आए.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर कोरोना की रोकथाम को लेकर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का बेबी पैक समाप्त हुआ और कल ही यूपी में कोरोना के 1664 नए केस सामने आए.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
रायबरेली में बगावत पर उतरे कांग्रेसी, प्रियंका गांधी की बढ़ी टेंशन

प्रियंका गांधी वाड्रा( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर कोरोना की रोकथाम को लेकर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का बेबी पैक समाप्त हुआ और कल ही यूपी में कोरोना के 1664 नए केस सामने आए. उन्होंने कहा कि इससे साफ होता है कि इस तरह के कदम कोरोना की रोकथाम नहीं कर पा रहे हैं. टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर लापरवाही हो रही है. लॉकडाउन का ये बेबी पैक कोरोना रोकथाम के लिए किया गया था, या किसी और चीज के लिए किया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- आयकरदाताओं को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी बड़ी छूट, अब 30 सितंबर तक कर सकेंगे ये काम

सरकारी बंगला एक अगस्त तक खाली कर देंगी

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वह नई दिल्ली के लोधी एस्टेट इलाके में स्थित अपना सरकारी बंगला एक अगस्त तक खाली कर देंगी. उन्होंने उस खबर को ‘फर्जी’ करार दिया जिसमें दावा किया गया था कि प्रियंका के आग्रह पर सरकार ने उन्हें इस अवास में कुछ और समय तक रहने की अनुमति दे दी है. प्रियंका ने ट्वीट किया कि यह फर्जी खबर है. मैंने सरकार से कोई आग्रह नहीं किया है. आवास खाली करने के लिए एक जुलाई को मिले पत्र के अनुसार, मैं एक अगस्त तक सरकारी आवास 35 लोधी एस्टेट को खाली कर दूंगी. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी होने की वजह से अब ज्यादा समय राज्य में बिताएंगी और लखनऊ में गोखले मार्ग स्थिति शीला कौल के आवास में रहेंगी. यह मकान खाली पड़ा है और फिलहाल इसकी मरम्मत और रंगाई-पुताई का काम चल रहा है.

यह भी पढ़ें- झारखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक लाख का ईनामी माओवादी किया गिरफ्तार

उन्हें जेड-प्लस श्रेणी सुरक्षा दी थी

शीला कौल देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की भाभी थीं. वह केंद्रीय मंत्री औेर राज्यपाल भी रहीं. साल 2015 में उनका निधन हो गया था. गौरतलब है कि केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रियंका से नयी दिल्ली स्थित सरकारी बंगला एक अगस्त तक खाली करने को कहा है. उसकी ओर से जारी आदेश में कहा गया कि एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद उन्हें मौजूदा आवास ‘35 लोधी एस्टेट’ खाली करना पड़ेगा क्योंकि जेड प्लस की श्रेणी वाली सुरक्षा में आवास सुविधा नहीं मिलती. सरकार ने पिछले साल नवंबर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली थी तथा उन्हें जेड-प्लस श्रेणी सुरक्षा दी थी.

Yogi Adityanath priyanka-gandhi corona COVID
      
Advertisment