मथुरा: जेल में कैदी की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जेल अधीक्षक पीके सलौनिया का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
मथुरा: जेल में कैदी की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

फाइल फोटो

मथुरा के जिला जेल में शनिवार को एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जेल प्रशासन इसे आत्महत्या का मामला बता रहा है। वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, वृन्दावन निवासी ब्रजनंदन को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। पुलिस ने 6 अप्रैल को उसे गिरफ्तार किया था और उसी दिन से वो जेल में बंद था। मृतक के बेटे का कहना है कि जेल प्रशासन के अनुसार उसके पिता की मौत साढ़े चार बजे हुई, लेकिन उन्हें साढ़े सात बजे खबर दी गई। वहीं, बॉडी पर कई जगह चोट के निशान थे।

परिजनों की मानें तो कुछ लोग उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। आरोप है कि इसी वजह से कैदी की जेल में हत्या करवाई गई है। मृतक का भाई भी जेल में बंद है। ऐसे में मृतक के घरवालों को आशंका है कि कहीं उसकी भी हत्या न करवा दी जाए।

वहीं, कैदी की मौत की सूचना मिलते ही डीआईजी जेल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। जिला जेल अधीक्षक पीके सलौनिया का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि जेल में मौत का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी जेल में संदिग्ध हालातों में कैदियों की मौत हो चुकी है।

Source : News Nation Bureau

Prison
      
Advertisment