
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के फैसले के बाद पहली बार गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने 2100 करोड़ रुपये की कई विकास योजनाओं का किया शिलान्यास किया।
इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वह अभी बोलना सीख रहे हैं। मोदी ने कहा, '2009 में पता ही नहीं चला था कि इस पैकेट में क्या है।' उन्होंने कहा, 'अच्छा हुआ युवा नेता ने बोलना शुरू कर दिया नहीं तो भूकंप आ जाता।'
विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी। यही वजह है राज्य और केंद्र सरकार बिना देरी किए लंबित परियोजनाओं की लोकार्पण कर देना चाहती है।
लाइव अपडेट:
# पीएम मोदी ने इन योजनाओं का किया शिलान्यास
- इंट्रेस कोर्ट और क्राफ्ट बाजार का उद्घाटन किया
- मोदी मदन मोहन मालवीय कैंसर अस्पताल का शिलान्यास
- व्यापार सुविधा केंद्र, शिल्प संग्रहालय का किया उद्घाटन
# वाराणसी को मिली सौगात
- कैंसर मरीजों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं
- काशी के कैंसर अस्पताल में गरीबों को मिलेगी प्राथमिकता
- अस्पताल जैसी योजनाओं से पूर्वांचल के लोगों को मिलेगा रोजगार
- काशी को वैश्विक पहचान दिलाना लक्ष्य है
- बुनकरों को पहचान पत्र दिया जाएगा
- वाराणसी के काम को पूरी दुनिया देख सकेगी
- भारत की विरासत को काशी ने संभाल कर रखा है, इसकी पहचान दुनिया को मिलेगी
- हम सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा की तरफ बढ़ रहे हैं
- योजनाओं से गरीबों का भला होगा, तकनीक से विकास में मदद
# मोदी ने की स्मृति ईरानी की तारीफ
- पीएम ने स्मृति ईरानी के काम की तारीफ की
- वाराणसी प्रोजेक्ट के लिए स्मृति ईरानी ने मेहनत की
# नोटबंदी पर बोले पीएम मोदी:
- देश के सवा सौ करोड़ लोगों को मेरा नमन
- देश ईमानदारी के रास्ते पर चल रहा है
- लोग देश के लिए घंटों कतार में खड़े हैं
- मोबाइल फोन से लेन-देन करें, मोबाइल ही आपका बैंक है
- जनता ने ईमानदारी के लिए तकलीफ उठाई है, जनता विरोधियों को समझ गई है
- मैंने गंदगी की सफाई का बीड़ा उठाया है
- देश सोने की तरह तपकर निकलेगा
- 8 नवंबर को जाली नोट बंद हो गए, इससे कई समस्याएं दफन हुई हैं
- आतंकवाद, नक्सलवाद और माओवादी खत्म हो गए
# मोदी ने विरोधियों पर साधा निशाना
- कुछ राजनीतिक दल बेईमानों के साथ हैं
- बेईमानों को बचाने के लिए तरकीबें बनाई जा रही हैं
- विरोधी पाक जैसी रणनीति अपना रहे हैं
- कुछ पार्टियां भी बेईमानों के साथ हैं, नहीं सोचा था कि कुछ नेता बेईमानों का साथ देंगे
- बेईमानों को बचाने के लिए कोई कोशिश काम नहीं आएगी
# पीएम ने राहुल गांधी पर किया पलटवार
- 2009 में पता ही नहीं चला था कि इस पैकेट में क्या है
- कुछ नेता अभी बोलना सीख रहे हैं
- किसी का काला धन खुल रहा है किसी का काला मन
- अच्छा हुआ युवा नेता ने बोलना शुरू कर दिया नहीं तो भूकंप आ जाता
# मनमोहन सिंह और चिदंबरम पर मोदी का हमला
- कांग्रेस ने विकास किया तो बिजली क्यों नहीं पहुंची
- पूरे गांव में बिजली क्यों नहीं चिदंबरम जवाब दें
- मनमोहन सिंह सिर्फ 50 प्रतिशत गरीबों की बात करते हैं
- 50 फीसदी गरीबी की विरासत मैं किसकी झेल रहा हूं? आप अपना रिपोर्ट कार्ड तो नहीं दे रहे।
# मोदी का पाक पर हमला, देश की सेना की तारीफ
- पाकिस्तान को घुसपैठियों को हिंदुस्तान में भेजना हो तो क्या करता है? सीमा पर फायरिंग शुरू कर देता है
- तो हमारी फौज भी बिजी हो जाती है उनके साथ और वो लपक करके घुस जाते हैं
- देश की सेना के जवान मौत को मुट्ठी में लेकर पाकिस्तान को जाते हैं और जिंदा लौट के आते हैं
# मोदी ने कार्यक्रम में लोगों को किया संबोधित
- 2100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण
- कैंसर सेंटर से यूपी के साथ-साथ बिहार और झारखंड के लोगों को भी होगा फायदा
- पहले एक वैद्य से ही पूरा गांव स्वस्थ रहता था, लेकिन अब हर अंग का अलग डॉक्टर हो गया है
- गरीबों को सही और सस्ती दवा उपलब्ध करानी है
वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
PM Modi arrives in Varanasi, will also interact with booth level BJP Karyakartas working in the Varanasi Lok Sabha seat pic.twitter.com/Vf6XkvvMmW
— ANI UP (@ANINewsUP) December 22, 2016
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
गुजरात के मेहसाणा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्हें एक कॉरपोरेट घराने से रिश्वत के रूप में 40 करोड़ रुपये की रकम मिली थी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हालांकि आरोपों से इनकार किया है। राहुल ने मेहसाणा की एक रैली के दौरान कहा, 'आपने संसद में मुझे बोलने की अनुमति नहीं दी। आप संसद में हमारे सामने खड़े होने को तैयार नहीं थे। मालूम नहीं, क्या कारण था।'
उन्होंने कहा, 'छह महीनों के दौरान नौ किश्तों में उन्हें रिश्वत की यह रकम मिली। 22 नवंबर, 2014 को सहारा कंपनी में छापेमारी हुई थी। यह छापेमारी आयकर विभाग ने की थी और कंपनी के रिकॉर्ड को जब्त किया था।'
गांधी ने कहा कि एंट्री से पता चलता है कि 30 अक्टूबर, 2013 को मोदी को 2.50 करोड़ रुपये, 12 नवंबर को मोदी को पांच करोड़ रुपये, 27 नवंबर को मोदी को 2.5 करोड़ रुपये तथा 29 नवंबर को मोदी को पांच करोड़ रुपये की रकम दी गई।
ये भी पढ़ें: ममता ने पीएम को दी चुनौती कहा- देश रहता है या फिर मोदी
Source : News Nation Bureau