प्रधानमंत्री मोदी ने 106 वर्षीय भुलई भाई से फोन पर लिया आशीर्वाद, ढाई मिनट तक हुई बात

भुलई भाई के बेटे अनूप चौधरी के मोबाइल पर प्रधानमंत्री कार्यालय से कॉल आई, जिसे भुलई भाई के नाती कन्हैया चौधरी ने रिसीव किया.

भुलई भाई के बेटे अनूप चौधरी के मोबाइल पर प्रधानमंत्री कार्यालय से कॉल आई, जिसे भुलई भाई के नाती कन्हैया चौधरी ने रिसीव किया.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया से दशकों पहले विधायक रहे नारायणजी उर्फ भुलई भाई (Bhulai Bhai) को फोन कर उनका आशीर्वाद लिया. भुलई भाई के बेटे अनूप चौधरी के मोबाइल पर प्रधानमंत्री कार्यालय से कॉल आई, जिसे भुलई भाई के नाती कन्हैया चौधरी ने रिसीव किया. प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने पूछा कि नारायणजी से बात हो सकती है..? कन्हैया ने कहा कि बिल्कुल हो सकती है. यह कहते हुए उन्होंने भुलई भाई को मोबाइल दे दिया. कन्हैया ने जब बताया कि फोन पर दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो भुलई भाई की खुशी का ठिकाना न रहा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बंगाल के बदुरिया में राहत सामग्री को लेकर झड़प में तीन पुलिसकर्मी घायल

पूर्व विधायक ने कहा आप यशस्वी हों 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि सोचा, इस संकट के समय आपका आशीर्वाद लूं. इस पर पूर्व विधायक ने कहा कि आप यशस्वी हों और जब तक स्वस्थ रहें, देश की सेवा करते रहें. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आपने पांच पीढ़ी देखी है, सब अच्छा चल रहा है न, पूर्व विधायक ने कहा, बहुत अच्छा. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि 'स्वस्थ रहिए और परिवार के सभी सदस्यों को मेरा प्रणाम कहिएगा. आपने तो शताब्दी देखी है. 106 वर्ष में तो आपने पांच पीढ़ियां देखी होंगी. बहुत साल हो गए, देखा नहीं था. सबको मेरा प्रणाम कह दें'.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताजा खबरें 23 अप्रैल 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

पूर्व विधायक ने कहा प्रधानमंत्री के आभारी हैं

प्रधानमंत्री ने पूर्व विधायक से ढाई मिनट तक बात की. पूर्व विधायक ने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री ने हमें याद किया हम उनके आभारी हैं. ज्ञात हो कि नारायण उर्फ भुलई भाई जनसंघ के जमाने से भाजपा से जुड़े रहे हैं. वह 1974 से 1977 और 1977 से 1980 तक कुशीनगर की नेबुआ नौरंगिया सीट से जनसंघ के विधायक रहे.

PM modi Narendra Modi pmo Bhulai Bhai Kushinagar MLA
      
Advertisment