प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों को छुट्टियों के लिए देनी पड़ती है रिश्वत, हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों को छुट्टी के लिए रिश्वत देनी पड़ती है. इस घोटाले का खुलासा खुद बेसिक शिक्षा विभाग ने किया है.

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों को छुट्टी के लिए रिश्वत देनी पड़ती है. इस घोटाले का खुलासा खुद बेसिक शिक्षा विभाग ने किया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
टीचर्स को छुट्टियों के लिए देनी पड़ती है रिश्वत

टीचर्स को छुट्टियों के लिए देनी पड़ती है रिश्वत( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों को छुट्टी के लिए रिश्वत देनी पड़ती है. इस घोटाले का खुलासा खुद बेसिक शिक्षा विभाग ने किया है. विभाग ने IVRS Call के जरिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात 12733 शिक्षकों से बात की और उनका फीडबैक लिया. शिक्षकों से अवकाश के बदले विभागीय अधिकारियों द्वारा शोषण की बात पूछी गई. इसमें 1548 टीचर्स ने स्पष्ट तौर पर शोषण की बात कही और बताया कि बिना रिश्वत दिए उन्हें छुट्टी नहीं मिलती है.

Advertisment

और पढ़ें: 5 Dec History: आज ही के दिन तमिलनाडु की पूर्व CM जयललिता का निधन हुआ था

शिक्षकों ने ये भी बताया कि मेडिकल लिव हो या  बच्चों की देखभाल के लिए अवकाश, सभी के घूस के रेट फिक्स हैं. जो घूस नहीं देते उनके अवकाश प्रार्थना पत्र लंबित रखे जाते हैं. ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी बिना रिश्वत के प्रार्थना पत्र देखते भी नहीं है. नए शिक्षकों को अपनी शादी की छुट्टी के लिए दोगुना रिश्वत देनी होती है. आम अवकाश का रेट प्रतिदिन के हिसाब से 500 से 1000 है तो शादी के लिए प्रतिदिन 2000 के हिसाब से खण्ड शिक्षा अधिकारी को देने होते है.

जांच में इस बात का भी पता चला कि बेसिक शिक्षा विभाग में अवकाश के लिए  IVRS के जरिए ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था है. लेकिन शिक्षक अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करते हैं. इस डर से क्योंकि ऑनलाइन आवेदन करते ही खण्ड शिक्षा अधिकारी को पता चल जाएगा कि किस शिक्षक ने कितने दिन का अवकाश मांगा है. बता दें कि ये खुलासा खुद बेसिक शिक्षा विभाग के अपने सर्वे में हुआ है,

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश bribe रिश्वत primary school प्राइमरी स्कूल Teachers up primary schools प्राइमरी स्कूल टीचर यूुपी प्राइमरी स्कूल
Advertisment