100 दिनों में दो बार योगी आदित्यनाथ से मिले शिवपाल यादव, जानें क्या है वजहें

समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव धड़े के शिवपाल यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव धड़े के शिवपाल यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
100 दिनों में दो बार योगी आदित्यनाथ से मिले शिवपाल यादव, जानें क्या है वजहें

शिवपाल सिंह यादव और मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुई समाजवादी पार्टी की लड़ाई थमी नहीं है। समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव धड़े के शिवपाल यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद यह दूसरी मुलाकात है।

Advertisment

राष्ट्रपति चुनाव, समाजवादी पार्टी में जारी कलह के बीच दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है।

खबर है कि समाजवादी पार्टी का मुलायम धड़ा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को समर्थन दे सकता है। मुलायम सिंह यादव कई दफे रामनाथ कोविंद की तारीफ कर चुके हैं। मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि बीजेपी ने राष्ट्रपति पद के लिए अच्छा उम्मीदवार चुना है, मेरा रामनाथ कोविंद से पुराना संबंध हैं।

हालांकि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और मुलायम के बेटे अखिलेश यादव ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन देने का ऐलान किया है।

वहीं खबर है कि शिवपाल ने योगी आदित्यनाथ से अखिलेश के ड्रिम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट में हुए कथित घोटाले पर भी बात की। गोमती रिवर फ्रंट कथित घोटाले में शिवपाल यादव का भी नाम जुड़ा है।

और पढ़ें: आजम खान का विवादित बयान, सेना पर लगाया रेप का आरोप (Video)

आपको बता दें की विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई हुई शुरू हुई थी। इस लड़ाई में अखिलेश यादव की जीत हुई थी हालांकि विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिली।

अखिलेश यादव ने शिवपाल को सभी पार्टी पदों से हटा दिया था। वहीं अपने पिता मुलायम सिंह को अध्यक्ष पद से हटाकर मार्गदर्शक घोषित किया था।

और पढ़ें: ...नहीं तो अखिलेश यादव समर्थक योगी सरकार को भेंट करेंगे गाय के बछड़े

HIGHLIGHTS

  • समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात
  • शिवपाल यादव ने राष्ट्रपति चुनाव पर की चर्चा, लगाई जा रही है अटकलें
  • भतीजे अखिलेश यादव से नाराज हैं शिवपाल यादव, रामनाथ कोविंद का कर सकते हैं समर्थन

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Samajwadi Party ram-nath-kovind Shivpal Yadav Presidential election 2017
Advertisment