रामनाथ कोंविंद के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर सपा नेता मुलायम सिंह ने ख़ुशी ज़ाहिर की है। मीडिया से बात करते हुए मुलायम सिंह ने कहा, 'बीजेपी ने राष्ट्रपति पद के लिए बढ़िया कैंडिडेट का प्रस्ताव दिया है। मेरा उनके साथ काफी पुराना व्यक्तिगत संबंध है।'
आगे उन्होंने कहा, 'बीजेपी के पास बहुमत है। यदि 1% या कहें 5% तक समर्थन की ज़रूरत होगी तो बीजेपी मैनेज कर सकती है। विपक्ष के बारे में मैं कुछ नहीं बता सकता कि उन्होंने इस बारे में क्या सोचा है।'
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही कोविंद के नाम पर ख़ुशी ज़ाहिर की और समर्थन देने के मुद्दे पर चर्चा के लिए जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) विधायकों के साथ बातचीत के लिए 21 जून को बैठक बुलाई है।
नीतीश कुमार ने सोमवार शाम बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद से मुलाकात की थी। राज्यपाल से मुलाकात के बाद जेडीयू अध्यक्ष ने कहा था, 'बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर मेरे लिए यह खुशी की बात है कि हमारे राज्यपाल को अगले राष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।'
राष्ट्रपति चुनाव 2017: कोविंद पर बंटा विपक्ष, 22 की बैठक से पहले नीतीश और मायावती ने दिए सकारात्मक संकेत
Source : News Nation Bureau