/newsnation/media/media_files/2025/02/10/Odgy4MNA5m6zOPqcAvN7.jpg)
President Draupadi Murmu Mahakumbh Visit (File)
President Mahakumbh Visit: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार यानी आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगी. वे यहां आठ घंटे से अधिक समय बिताएंगी. प्रयागराज दौरे के दौरान, राष्ट्रपति मुर्मू संगम में स्नान करेंगी. संगम में स्नान करके, वे मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करेंगी. राष्ट्रपति मुर्मू के स्वागत के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे. बता दें, देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने भी महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाई थी.
यहां भी जाएंगी राष्ट्रपति मुर्मू
संगम में स्नान के बाद राष्ट्रपति मुर्मू अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में जाएंगी. वे दर्शन-पूजन करेंगी. बता दें, अक्षयवट को सनातन धर्म के अनुसार, अमरता का प्रतीक माना जाता है. प्राचीन ग्रंथों में भी इसका महत्व मिलता है. राष्ट्रपति ऐसे पवित्र वृक्ष के समक्ष देशवासियों के सुख और समृद्धि की कामना करेंगी. अक्षयवट के बाद प्रेसिडेंट बड़े हनुमान मंदिर जाएंगी.
राष्ट्रपति करेंगी डिजिटल महाकुंभ केंद्र का अवलोकन
राष्ट्रपति मुर्मू डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र भी जाएंगी. यहां, तकनीकी माध्यमों से महाकुंभ मेले का विस्तृत अनुभव लिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस पहल ने देश-विदेश के श्रद्धालुओं को महाकुंभ का अद्वितीय अनुभव दिया है.
ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 14 फरवरी तक बंद किया गया संगम स्टेशन
प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा
राष्ट्रपति के दौरे के चलते प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रशासनिक स्तर पर भी विशेष प्रबंध किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को भी किसी प्रकार की अव्यवस्था न झेलनी पड़े. राष्ट्रपति मुर्मू का दौरा, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व से अहम होने वाला है. शाम को पौने छह बजे वे प्रयागराज से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
महाकुंभ में रविवार को पहुंचे डेढ़ करोड़ श्रद्धालु
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालु की भारी भीड़ उमड़ रही है. भीड़ के चलते वहां जाम लगने लगे हैं. इसी वजह से संगम स्टेशन को 14 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. श्रद्धालु स्टेशन से बाहर तक नहीं आ पा रहे हैं, जिस वजह से प्रशासन ने नई ट्रेनों के आगमन पर रोक लगा दी है. रिपोर्टों के अनुसार, महाकुंभ में डेढ़ करोड़ श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, UP: Drone visuals from the Ghats of Triveni Sangam as people continue to take a holy dip.
— ANI (@ANI) February 10, 2025
As per the Uttar Pradesh Information Department, more than 41 crore people have taken a holy dip so far. pic.twitter.com/SUBo7tsyJK